Sapne mein ghoda dekhna
(sapne mein ghoda dekhn)
आज हम जानेंगे, अगर हम सपने में घोड़ा देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है उदय राज के साथ--
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हक़ीक़त तक में, दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर से उपस्थित है आपके द्वारा देखे गए सपनों के संकेत के साथ, सपने
की सीरीज में हमारा आज का विषय है - सपने में घोड़ा देखना (sapne mein ghoda dekhna )![]() |
आज हम जानेंगे, अगर हम सपने में घोड़ा देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है उदय राज के साथ--
सपनों का हमारे जीवन काल के साथ गहरा संबंध होता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानना है कि सुबह का देखा हुआ सपना अक्सर सत्य हो जाता है,सपने की सीरीज में आज हम सपने में घोड़ा देखना के अर्थ को जानेंगे।
![]() |
Sapne me ghoda dekhna |
दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनो का मतलब सपने की अवस्था पर निर्भर करता है,ठीक उसी प्रकार सपने में घोडा देखने की भी बहुत सारी अवस्था है जिनके बारे में नीचे बताया गया है -
आइये जानते है सपने में घोड़ा देखने की अवस्था -
![]() |
सपने में दौडता हुआ घोड़ा देखना |
सपने में दौडता हुआ घोड़ा -
अगर आप सपने में दौडता हुआ घोड़ा देखा है तो आप के लिए बहुत जल्दी धन लाभ, व्यापार में वृद्धि, कार्य क्षेत्र में उन्नति को बताता है ।
![]() |
सपने में घायल घोड़ा देखना |
सपने में घायल घोड़ा देखना--
अगर आप सपने में घायल हुए घोड़ा देखते हैं इसका मतलब है कि आप के किसी खास मित्र को किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड सकता है ।
![]() |
सपने में सजा हुआ घोड़ा |
सपने में सजा हुआ घोड़ा देखना --
अगर आप सपने में सज़ा हुआ घोड़ा देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप को किसी प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जो की आपसे जुड़े कार्य छेत्र ,व्यापार के छेत्र से हो सकता है आप को लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए क्यों की सपने में सजा हुआ घोड़ा देखना धन हानि की ओर इशारा करता हैंअगर आप सपने में सफेद रंग का घोड़ा देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना है सपने ने सफ़ेद घोड़ा देखने का मतलब है कि आप को जल्दी ही खुशी का समाचार मिल सकता है अथवा कही ना कही से धन लाभ होगा ।
![]() |
Sapne me ghode ki sawari karte dekhna |
घोड़े की सवारी करते देखना
दोस्तों यदि आप ने खुद को सपने में घोड़े की सवारी करते हुए देखा है तो ऐसा सपना बहुत शुभ सपना है सपने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में जो आप के जीवन में मुसीबत चल रही है उससे आप को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है
घोड़े की सवारी करते देखना
दोस्तों यदि आप ने खुद को सपने में घोड़े की सवारी करते हुए देखा है तो ऐसा सपना बहुत शुभ सपना है सपने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में जो आप के जीवन में मुसीबत चल रही है उससे आप को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है
सपने में काला घोडा देखना -
अगर आप सपने में काले घोड़े को देखते हैं तो यह सपना अच्छा नहीं माना गया है इसका मतलब है कि आप को धोखा मिल सकता है या किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड सकता है ।
सपने में घोड़े को मरना -
यदि आप सपने में घोड़े को किसी कारण वस मरते हुए देखते है,(मारते का मतलब यहाँ जान से मारना नहीं है) तो ऐसा सपना दर्शाता है की आप खुद से अपना नुकसान कर सकते है ऐसे सपने के पश्चात आप किसी भी कार्य को को करणे से पहले काफी सोच विचार कर ही निर्णय ले ताकि किसी नुकसान का सामना न करना पड़े।
सपने में घोड़े से उतरना या गिरना -
अगर आप सपने में अपने आप को घोड़े से उतरना या गिरना देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको किसी प्रकार का दुःख, नुकसान, या फिर किसी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना करना पड़ सकता है।
Horse/Scientific Name IN HINDI ( घोड़ा )
रंग - घोडा सामान्य तह भूरा,सफेद,काला रंग का होता है।
त्वचा प्रकार - घोड़े की त्वचा केश युक्त होता है।
गति - अच्छे नस्ल की रफ़्तार लगभग ४० मील प्रति घंटे होता है।
जीवन काल - घोड़े की आयु लगभग 25 से 30 वर्ष तक होता है।
वजन - एक वयस्क घोड़े का वजन लगभग 380-550 किग्रा होता है।
People also ask IN Sapne me ghoda dekhna
लोगो द्वारा अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न तथा उनके उत्तर -
1 Question;-sसपने में घोड़ा देखने का क्या मतलब होता है ?
Answer;- दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनो का मतलब सपने की अवस्था पर निर्भर करता है,ठीक उसी प्रकार सपने में घोडा देखने की भी बहुत सारी अवस्था है ।
2 Question;-सपने में काला घोड़ा देखने का क्या मतलब होता है ?
Answer;-अगर आप सपने में काले घोड़े को देखते हैं तो यह सपना अच्छा नहीं माना गया है इसका मतलब है कि आप को धोखा मिल सकता है या किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड सकता है ।
3 Question;-सपने में सफ़ेद घोड़ा देखने का क्या मतलब होता है?
Answer;-अगर आप सपने में सफेद रंग का घोड़ा देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना है सपने ने सफ़ेद घोड़ा देखने का मतलब है कि आप को जल्दी ही खुशी का समाचार मिल सकता है अथवा कही ना कही से धन लाभ होगा ।
4 Question;-सपने में सजा हुआ घोड़ा देखने का क्या मतलब होता है।
Answer;-अगर आप सपने में सजा हुआ घोड़ा देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप को किसी प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जो की आपसे जुड़े कार्य छेत्र ,व्यापार के छेत्र से हो सकता है आप को लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए क्यों की सपने में सजा हुआ घोड़ा देखना धन हानि की ओर इशारा करता हैं ।
5 Question;-सपने में घोड़ा की सवारी करते देखने का क्या मतलब होता है।
Answer;-दोस्तों यदि आप ने खुद को सपने में घोड़े की सवारी करते हुए देखा है तो ऐसा सपना बहुत शुभ सपना है सपने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में जो आप के जीवन में मुसीबत चल रही है उससे आप को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है।
Sir maine sapne me horse ki swari kar rahi ho husband ke sath or achanak piche ake meri bhen beth jati hai or horse. Gir jata hai oske baad haam jane lagte hai tu hame death horse dikhte hai jinka meat loog sell kar rahe hote hai what is meaning of these dream
जवाब देंहटाएंआपके द्वारा देखा गया सपना शुभ फल देने वाला है तथा यह दर्शाता है आपके पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी जहां तक आपने बहन को देखा है सपने में बहन को देखना भी शुभ माना जाता है आपका अपनी बहन के प्रति अधिक लगाओ होने के कारण भी वह सपने में आपके साथ देखी है धन्यवाद
जवाब देंहटाएंमैंने एक बहुत बड़ा अदभुत घोड़ा देखा जिसके बड़े बड़े बाल लहराते थे जब वो चलता था और हम उसे पकड़ कर चल रहे हैं क्या मतलब है इस सपने का?
जवाब देंहटाएंआपको आपके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलने का संकेत है
हटाएंSir maine kisi aur ko apne samne ghode ki sawari karte dekha hai aur us waqt mere man me ye chal raha tha ki wah ye pahli waar me hi kitni achi sawari kar rahi h.. Iska kya matlab hai
जवाब देंहटाएंयह सपना प्रोत्साहित करता है
हटाएंKal raat sapne mai white ghode ko mara huwa dekha kuch log us ghode ko char kandho mai samsan ki or le ja rahe the plz bata do ye kaisa sapna tha
जवाब देंहटाएंSir, Maine apne ghar se bahar nikale ghode ko dekhi.. Jo kala ya gahara ni la tha... Darwaje se nikale samy uska muh darwaje me fas gaya aur bhut buri tarike chot kha kr gir pada lekin fir vo kamjor safed ghoda tha....
जवाब देंहटाएंMene sapne me ghode ko kaat te hue dekha hai, jo ki uska mass khana chahte hai. Uska sar kaat dete h ek pair kaat dete hai. Fir v ghoda jujh raha h ladd raha h, mujhe uska mass khilaya jata h kachha
जवाब देंहटाएंmaine grey color ka ghoora dekha hai unchi height par tehal rha hai kya matlab hai iska?
जवाब देंहटाएंमैं रात सपने में काले घोड़े की सवारी कर रहा था इसका क्या मतलब हुआ
जवाब देंहटाएं