सपने में अगर आप आम देखते हैं ,आम का पेड़ देखते यह एक शुभ फल देने वाला स्वप्न है आइये जाने कुछ विस्तार से ---
सपने में पके हुए आम देखना--
अगर आप सपने में पका आम देखते हैं इसका मतलब है कि आप को किसी प्रकार की नयें संबंध की प्राप्ति होगी, संंबंध में मिठास आयेगी।
पका आम खाते हुए देखना--
अगर आप सपने में पके हुए मीठे आम को खाते हुए देखते हैं इसका मतलब है कि आप को धन की प्राप्ति होगी, अगर आप स्त्री हैं और शादी शुदा हैं तो आप को संंतान की प्राप्ति होगी।
आम का पेड़ देखना --
अगर आप सपने में आम का पेड़ देखते हैं इसका मतलब है को शुभ समााचार की प्राप्ति होगी।
अगर आप सपने में कच्चे आम को देखते हैं इसका मतलब है कि आप को अपने कार्य में काफी मेहनत के बाद सफलता की प्राप्ति होगी।
FAQ Page
लोगो द्वारा अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
1 Question;- Sapne mein aam dekhne ka kya Matlab Hota hai?
Answer;-अगर आप सपने में कच्चे आम को देखते हैं इसका मतलब है कि आप को अपने कार्य में काफी मेहनत के बाद सफलता की प्राप्ति होगी।
2 Question;-sapne mein aam ka ped katana ka kya Matlab Hota hai?
Answer;-यदि आप ने सपने में आम के पेड़ को काटते हुए देखा है तो यह सपना धन हानि अथवा किसी अशुभ समाचार के प्राप्त होने को दर्शाता है ,जो की किसी भी अवस्था में हो सकता है।
3 Question;-sapne me aam ka Baur dekhna ka kya Matlab Hota hai?
Answer;-यदि आप ने सपने में आम के पेड़ बौर लगे हुए देखा है तो यह सपना धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होने को दर्शाता है ,जो की किसी भी अवस्था में हो सकता है।
4 Question;-sapne me aam ki guthli dekhna
Answer;-यदि आप ने सपने में आम की गुठली देखा है तो यह सपना धन लाभ को दर्शाता है ,जो की किसी भी अवस्था में हो सकता है।
आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखी गयी जानकारी आप को अच्छी लगी, आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करें subscribe करें ताकि हम जो भी पोस्ट डालते उसका notification आप को मिल सके,,,,,नमस्कार धन्यवाद्
Sapne me sadak me jaate huye raste me jagah-jagah aam ka fal kacha aur meetha bada sa dekhna aur usko thode-2 dur me bahut aam uthate huye chalna raste me kaisa hota hai ?? Subah 6 baje sapne dekhi mai aur achanak neend khul gy
जवाब देंहटाएंSapne main aam ke bageeche main hire hue kachche aam uthane jaana phir utha na paana phir aage chalkar dher saare pake aam gire hue kisi aur ko binte dekhna aur khate bhi
जवाब देंहटाएं