sapne me car dekhna -सपने में कार देखना-कार- का-सपना-कारोबार

sapne me car dekhna -सपने में कार देखना-कार- का-सपना-कारोबार
sapne me car dekhna -सपने में कार देखना-कार- का-सपना-कारोबार
सपने में कार देखना दोस्तों नमस्कार आज आप का दोस्त उदयराज फिर आप के समक्छ हाजिर है
एक नए सपने के फल के साथ आज मैं आप को सपने में कार देखने का मतलब बताने वाला हु
सपने में कार का संबंध कही ना कही ,कारोबार एवं प्रगति से है चलिए जानते है
सपने में कार देखना के कुछ अवस्था जैसे -सपने में कार देखना ,सपने में कार चलाना ,सपने में कार में खुद को बैठे देखना
,सपने मे कार खरीदना ,सपने में कार का एक्सीडेंट होना ,सपने में पुरानी कार देखना , पुरने कार को बेचना , सपने में किसी दूसरे की कार बैठना ,
सपने में दूसरे के कार का ऑक्सडेंट करना
सपने में कार का गड्ढे में फसना , सपने में कार गड्ढे से निकलना आज हम सपने में कार के इतने अवस्था के बारे ने जानेंगे ----
आइये जानते है सपने में कार देखना के अर्थ के बारे में एक एक कर के ----
[१] सपने में कार देखना - दोस्तों सपनो का संसार अपने आप में एक बहुत अद्भुद एवं रहस्यमयी कल्पनाओ से भरा पडा है जैसे की मैंने आप को पहले ही बताया था हमारा अवचेतन मन जब भ्रमड करता है तो हमे बहुत सारी ऐसी चीजों को दीखाता है
जिसे जब हम सुबह सो कर उठते है हमको अपने आप में एक शुखद अनुभव देने वाले संकेत है और हमे यह जानने की इच्छा होती है
आखिर जिस वस्तु को हमने सपने में देखा है उसका हमरे वस्तुविक जीवन से क्या संबंध है आज हम बता दे सपने में कार अथवा वाहन को देखा है
तो यह सपना कारोबार में प्रगति और धन लाभ को दर्शता है लेकिन इसके भी कुछ नकारात्मक संकेत भी है
आइये जानते है सपने में कार कुछ और शुभ अशुभ संकेत -----
[ २ ] सपने में कार चलाना - यदि कोई व्यक्ति देखे की वह सपने में कार चला रहा है तो इस सपने के फलस्वरूप व्यापा र में होने का संकेत है इस लिए किसी भी कार्य को करते समय बुद्धि एवं विवेक का विशेष प्रयोग करें
[ ३ ] सपने में कार की सवारी देखना - दोस्तों यदि आप सपने में देखते हैं कि आप पिछली सीट पर बैठकर सवारी कर रहे हैं तो यह बेहद शुभ संकेत देने वाला स्वप्न है नौकरी पेशा एवं विद्यार्थियों के लिए यह सकारात्मक परिणाम देने वाला स्वप्न है
[ ४ ] सपने में कार खरीदना - दोस्तों यदि आप सपने में खुद को कार खरीदते हुए देखते हैं तो यह भी बेहद शुभ संकेत देने वाला स्वप्न है यह जातक को धन लाभ एवं किसी कार्य के संपन्न होने को दर्शाता है
[ ५ ]सपने में कार का एक्सीडेंट देखना - कार्टून आप सपने में यह देखने हैं की आपकी कार का एक्सीडेंट हो गया है
तो ऐसा सपना आने वाले समय में दुर्भाग्य का संकेत देता है
[ ६ ] सपने में पुरानी कार देखना - यदि सपने में आपने किसी पुरानी कार को देखा है तो यहां आपको आने वाले समय में किसी परेशानी से सामना करने का संकेत देता है
[७]सपने में पुरानी कार बेचना दोस्तों यदि आपने सपने में किसी पुरानी कार को बेचते हुए देखा है तो यह शुभ संकेत देने वाला सपना है यह आपके आने वाले समय में परेशानी से छुटकारा मिलने का संकेत देता है
[ ८] सपने में कार का गड्ढे में फसना दोस्तों यदि आपने सपने में ऐसा देखा है की आप जिस कार में बैठे हुए हैं वह गड्ढे में फस गई है तो यह सपना आपके कार्यक्षेत्र में आने वाले बाधा का संकेत देता है
[ ९] सपने में किसी दूसरे की कार मैं बैठना दोस्तों यदि सपने में आपने खुद को कार की पिछली सीट में बैठे हुए देखा है
तो यह अपने आप में एक सुखद सा अनुभव कराने वाला सपना है यह सपना आपको किसी अपने इष्ट मित्र या परिवार के किसी सदस्य से सहयोग प्राप्त होने का संकेत देता है
[ १०] सपने में दूसरे की कार का एक्सीडेंट करना दोस्तों यदि आपने सपने में ऐसा देखा की आप किसी की कार को मांग कर ले जाते हैं और उसका एक्सीडेंट हो जाता है
ऐसा सपना आपको किसी से वाद-विवाद या नोकझोंक होने का संकेत देता है
[११] सपने में कार का गड्ढे से निकलना दोस्तों यदि सपने में आपने ऐसा देखा की आपकी कार सीकर में फंसी हुई है और आप से शक्ल से बाहर निकाल कर चले जाते हैं वह वह सपना शुभ संकेत देने वाला सपना है
दोस्तों आज के लिए बस इतना भी आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जल्द आप से कब मुलाकात होगी एक नए सपने के फल के साथ
नमस्कार
धन्यवाद

Mainne dekha ke ki mere ek neighnour hai jinhone bohot expensive si car li hai hai...aur mera dhyaan usi car pr atka hai...har koi us car ko dekh ra hai , har koi bohot excited hai infct bheed lgi hai us car ko dekhne ke liye iska kya mtlb hai
जवाब देंहटाएं