SAPNE ME TAMATAR DEKHNA ,सपने में टमाटर देखना ,tomato dream
नमस्कार दोस्तों ---
आपका दोस्त उदयराज आपका हार्दिक स्वागत करता है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक में --
जिसका नाम है सपने से हकीकत तक
तो दोस्तों आज हमेशा की तरह आज भी आपके समक्ष उपस्थित हैं आपके द्वारा देखे गए एक नए सपने का मतलब के साथ ---
दोस्तों आज सपने की सीरीज में हमारा विषय है सपने में टमाटर देखना
आज हम सपने में टमाटर देखना के साथ साथ हमारे वास्तविक जीवन में टमाटर के फायदे के बारे में भी बताएंगे
सपने में टमाटर देखना परिवार में खुशी एवं सौभाग्य से जुड़े कुछ संकेतों को दर्शाता है ।
तो आइए जानते हैं सपने में टमाटर देखने का मतलब के साथ-साथ जानेंगे सपने में टमाटर को देखने की अलग-अलग अवस्थाएं--
(१ ) सपने में टमाटर देखना -दोस्तों यदि आप सपने में टमाटर देखते हैं तो यह सपना दर्शाता है आपके परिवार में खुशहाली और सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
नमस्कार दोस्तों ---
आपका दोस्त उदयराज आपका हार्दिक स्वागत करता है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक में --
जिसका नाम है सपने से हकीकत तक
तो दोस्तों आज हमेशा की तरह आज भी आपके समक्ष उपस्थित हैं आपके द्वारा देखे गए एक नए सपने का मतलब के साथ ---
![]() |
सपने में टमाटर देखना |
दोस्तों आज सपने की सीरीज में हमारा विषय है सपने में टमाटर देखना
आज हम सपने में टमाटर देखना के साथ साथ हमारे वास्तविक जीवन में टमाटर के फायदे के बारे में भी बताएंगे
सपने में टमाटर देखना परिवार में खुशी एवं सौभाग्य से जुड़े कुछ संकेतों को दर्शाता है ।
तो आइए जानते हैं सपने में टमाटर देखने का मतलब के साथ-साथ जानेंगे सपने में टमाटर को देखने की अलग-अलग अवस्थाएं--
![]() |
सपने में टमाटर देखने की अवस्थाएं |
(२ ) सपने में कच्चा टमाटर देखना - दोस्तों यदिअपने सपने में टमाटर को कच्चा देखा है तो यह सपना दर्शाता है आपको या फिर परिवार में किसी सदस्य को यात्रा करना पड़ सकता है जिसमें धन लाभ भी हो सकता है।
![]() |
सपने में टमाटर का रस अथवा जूस देखना |
(३ ) सपने में टमाटर का रस देखना - सपने में टमाटर का जूश अथवा रस देखा है तो यह सपना आपके किसी कहते के सफल होने को दर्शाता है।
(४ ) सपने में टमाटर खरीदना - दोस्तों यदि आपने सपने में टमाटर को खरीदते हुए देखा है तो यह सपना आपके घर मेहमान के आने को दर्शाता है।
(५ ) सपने में सडा टमाटर देखना - दोस्तों ने अपने सपने में टमाटर को सडा देखा है तो ऐसा सपना दुर्भाग्य या किसी प्रकार के नुकसान को दर्शाता है।
(६ ) सपने में टमाटर की चटनी देखना - दोस्तों यदि आपने सपने में टमाटर की चटनी देखी है तो यह सपना दर्शाता हैं आपके किसी खास मित्र से मुलाकात होगी यह नए मित्र बनेंगे।
(७ ) सपने में टमाटर खाते हुए देखना - दोस्तों यदि आपने सपने में टमाटर को खाते हुए देखा है प्रिया सपना यदि अविवाहित पुरुष देखता है तो कीसी सुंदर स्त्री से विवाह होगा।
वहीं अगर यह सपना किसी स्त्री को आता है तो फल उसी प्रकार होंगे इसमें स्त्री के विवाह होने को दर्शाता है।
--- टमाटर से संबन्धी कुछ खास जानकारी ----
(१ ) टमाटर सोलेनेसी कुल का पौधा है।
(२ ) टमाटर हमारी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में सहायक होता है टमाटर में प्रचुर मात्रा में विटामिन (ए ) पाया जाता है ।
विटामिन (ए) की कमी से होने वाले आंखों के रोग जैसे रतौंधी से ग्रसित व्यक्ति यदि टमाटर का नित्य सेवन करें तो
टमाटर रतौंधी के ठीक होने में मदद करता है ।
(३ ) टमाटर हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह हड्डियों को मजबूत बनाता है।
(४ ) टमाटर हमारे वजन को कम करने में हमारी मदद करता है।
(५ ) दोस्तों टमाटर में मौजूद लाइकोपिन नामक रसायन मानव शरीर में कैंसर से लड़ने का कार्य करता है।
(६ ) टमाटर हमारी स्किन के लिए भी लाभदायक होता है यह स्किन को हेल्दी रखता है।
(७ ) टमाटर हमारे भोजन को पचाने में मदद करता है मतलब पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है।
(८ ) टमाटर हमें हमारे बालों के लिए भी लाभदायक है टमाटर हमारे बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
(९ ) दोस्तों टमाटर में विटामिन (सी) भी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है परंतु विटामिन (सी ) की कमी होने पर स्कर्ती नामक रोग
होने की संभावना होती है जिससे मनुष्य को कमजोरी, चिड़चिड़ापन महसूस होता है ।
टमाटर का सेवन किन व्यक्तियों को नहीं करना चाहिए --
( खांसी आने पर पथरी ,आमवाद ,सूजन ,एसिडिटी संधिवात से ग्रसित व्यक्तियों को टमाटर के सेवन से परहेज करना चाहिए )
आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते हैं
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप से जल्द फिर मुलाकात होगी अगले नए स्वप्न फल के साथ तब तक के लिए नमस्कार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.