सपने में अमरूद देखना,sapne mein amrood dekhna (guava dream)
(३) सपने में अमरूद का पेड़ देखना - दोस्तों यदि सपने में आपने अमरूद का पेड़ देखा है तो यह सपना दर्शाता है की आपके सुख सुविधा तथा धन में बढ़ोतरी होने वाली है।
(४) सपने में अमरूद तोड़ते देखना - दोस्तों यदि आपने सपने में यह देखते हैं कि आप अमरुद को पेड़ से तोड़ रहे हैं तो यह सपना भी शुभ स्वप्न की श्रेणी में आता है अमरुद को तोड़ना सपने के फलस्वरूप यह दर्शाता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है।
(५) सपने में अमरूद का बाग देखना - दोस्तों यदि सपने में आपने घूमते टहलते अमरूद का बगीचा या बाग देखा है तो यह सपना भी शुभ स्वप्न है सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ होने का संकेत प्राप्त होता है।
(६) सपने में अमरूद का जूस पीना - दोस्तों यदि आप सपने में देखते हैं कि आप अमरूद का जूस पी रहे हैं तो यह स्वप्ना शुभ सपने की श्रेणी में आता है इसके फलस्वरूप जातक को धन लाभ के साथ-साथ स्वास्थ्य में सुधार को भी दर्शाता हैl
(७) सपने में अमरूद से भरी टोकरी देखना - दोस्त हो यदि आप सपने में यह देखते हैं की आपके सामने अमरूद की से भरी टोकरी रखी है या आप टोकरी ले जा रहे हैं तो यह सपना धन लाभ को दर्शाता है परंतु इसमें धान की अत्याधिक लाभ होने का संकेत भी मिलता है।
(८) सपने में अमरूद के बीज देखना -दोस्तों यदि आपने सपने में अमरूद के बीज को देखा है तो यह सपना दर्शाता है कि निकट भविष्य में आपकी मुलाकात पुराने मित्रों से या फिर किसी ऐसे रिश्तेदार से होगी जिससे आप काफी समय से मिले नहीं होंगे।
(९) सपने में सड़ा अमरूद देखना - दोस्तों यदि आप सपने में सड़े हुए या गले हुए अमरुद को देखते हैं तो यह सपना शुभ नहीं माना जाता इसके फलस्वरूप जातक को आर्थिक परेशानी तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को दर्शाता है ।
(१०) सपने में कच्चा अमरूद देखना - दोस्तों यदि आप अपने सपने में अमरूद को कच्चे अवस्था में देखा है तो आप घबराएं नहीं यह सपना भी शुभ स्वप्न में आता है इसके फलस्वरूप जातक को सामाजिक प्रशंसा का लाभ मिलता है।
दोस्तों आज हम सपने में अमरूद को देखने की कई अवस्थाओं बारे में आपको बताया आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आपसे जल्द फिर मुलाकात होगी अगले नए स्वप्न फल के साथ तब तक के लिए नमस्कार ....
धन्यवाद
दोस्तों हमारा आज का विषय है सपने में अमरूद देखना तथा अमरूद से जुड़ी हम १०-अवस्थाओं को भी जानेंगे जैसे (१) सपने में अमरूद खाना (२) सपने में अमरूद का पेड़ देखना (३) सपने में अमरूद तोड़ना (४) सपने में अमरूद का बाग देखना (५) सपने में अमरूद का जूस पीना (६) सपने में अमरूद का बीज देखना तथा स(७) सपने में अमरूद से भरी टोकरी देखना आइए हम जानते हैं सपने में अमरूद देखना कैसा होता है।
नमस्कार दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत है सपने की सीरीज में सपनों से हकीकत तक उदय राज आपके समक्ष फिर से उपस्थित है सपने की एक नए विषय के साथ सपने में आज का विषय है- सपने में अमरूद देखना जिसे हम इंग्लिश में gauva भी कहते हैं फलों main amrud Ka Sapna शुभ माना गया है यह आपकी जिंदगी में किसी शुभ घटना,शुभ समाचार तथा धन लाभ के रूप में रखकर देखा जा सकता है
इसके अलावा आइए हम सपने में अमरूद को लेकर कुछ अलग-अलग अवस्थाओं के बारे में जानने का प्रयास करते हैं--
Sapne mein amrud dekhna, |
(१) सपने में अमरूद देखना - दोस्तों यदि आप सपने में अमरूद देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ सपना है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फलस्वरूप सपने में अमरूद देखना आर्थिक उन्नति की ओर संकेत देता है तथा आने वाला कुछ समय सुखमय होने की ओर भी संकेत करता है।
(२) सपने में अमरूद खाना - दोस्तों यदि आपने सपने में अमरूद को खाते हुए देखा है यह सपना भी शुभ फल देने वाला सपना है सपने में अमरूद को खाते हुए देखना आपके कारोबार की प्रगति को दर्शाता है तथा धन वृद्धि को भी दर्शाता है।
(२) सपने में अमरूद खाना - दोस्तों यदि आपने सपने में अमरूद को खाते हुए देखा है यह सपना भी शुभ फल देने वाला सपना है सपने में अमरूद को खाते हुए देखना आपके कारोबार की प्रगति को दर्शाता है तथा धन वृद्धि को भी दर्शाता है।
(३) सपने में अमरूद का पेड़ देखना - दोस्तों यदि सपने में आपने अमरूद का पेड़ देखा है तो यह सपना दर्शाता है की आपके सुख सुविधा तथा धन में बढ़ोतरी होने वाली है।
सपने में अमरुद तोड़ते देखना |
(४) सपने में अमरूद तोड़ते देखना - दोस्तों यदि आपने सपने में यह देखते हैं कि आप अमरुद को पेड़ से तोड़ रहे हैं तो यह सपना भी शुभ स्वप्न की श्रेणी में आता है अमरुद को तोड़ना सपने के फलस्वरूप यह दर्शाता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है।
(५) सपने में अमरूद का बाग देखना - दोस्तों यदि सपने में आपने घूमते टहलते अमरूद का बगीचा या बाग देखा है तो यह सपना भी शुभ स्वप्न है सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ होने का संकेत प्राप्त होता है।
(६) सपने में अमरूद का जूस पीना - दोस्तों यदि आप सपने में देखते हैं कि आप अमरूद का जूस पी रहे हैं तो यह स्वप्ना शुभ सपने की श्रेणी में आता है इसके फलस्वरूप जातक को धन लाभ के साथ-साथ स्वास्थ्य में सुधार को भी दर्शाता हैl
(७) सपने में अमरूद से भरी टोकरी देखना - दोस्त हो यदि आप सपने में यह देखते हैं की आपके सामने अमरूद की से भरी टोकरी रखी है या आप टोकरी ले जा रहे हैं तो यह सपना धन लाभ को दर्शाता है परंतु इसमें धान की अत्याधिक लाभ होने का संकेत भी मिलता है।
(८) सपने में अमरूद के बीज देखना -दोस्तों यदि आपने सपने में अमरूद के बीज को देखा है तो यह सपना दर्शाता है कि निकट भविष्य में आपकी मुलाकात पुराने मित्रों से या फिर किसी ऐसे रिश्तेदार से होगी जिससे आप काफी समय से मिले नहीं होंगे।
(९) सपने में सड़ा अमरूद देखना - दोस्तों यदि आप सपने में सड़े हुए या गले हुए अमरुद को देखते हैं तो यह सपना शुभ नहीं माना जाता इसके फलस्वरूप जातक को आर्थिक परेशानी तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को दर्शाता है ।
(१०) सपने में कच्चा अमरूद देखना - दोस्तों यदि आप अपने सपने में अमरूद को कच्चे अवस्था में देखा है तो आप घबराएं नहीं यह सपना भी शुभ स्वप्न में आता है इसके फलस्वरूप जातक को सामाजिक प्रशंसा का लाभ मिलता है।
दोस्तों आज हम सपने में अमरूद को देखने की कई अवस्थाओं बारे में आपको बताया आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आपसे जल्द फिर मुलाकात होगी अगले नए स्वप्न फल के साथ तब तक के लिए नमस्कार ....
धन्यवाद
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंसपने में पके अमरूद का बाग देखना फिर बगीचे के किनारे पेड़ से चोरी करके अमरूद खाना यह कैसा स्वप्न माने,
जवाब देंहटाएं