Sapne mein hiran dekhna
(Deer Dream )
![]() |
Sapne mein hiran dekhna (Deer Dream ) पूरी जानकारी in Hindi |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है सपने इस सीरीज आज हम जानेंगे सपने में हिरन देखना हिरन के संदर्भ में पूरी जानकारी आपको देंगे इसके साथ आशा करता हूं कि आपको मेरा द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगेगी।
Sapne mein hiran dekhna
हम मनुष्य सपना कब देखते हैं जब हम नींद में होते हैं तब हमको हमारा अवचेतन मन हमको चलचित्र के रूप में जो दिखाता है जिसे हम सुबह उठकर याद करके सोच में पड़ जाते हैं और उसके बारे में जानने की हमें जिज्ञासा होती है।
कभी-कभी तो हमें ऐसे सपने दिख जाते हैं जिसको देखकर हमें सपनों के अर्थ को जानने की और भी ज्यादा उत्सुकता होती है हम यह भी सोच में पड़ जाते हैं आखिरकार यह सपना क्या बताना चाहता है हमें यह भी जानने की इच्छा होती है -
जो सपना हमने देखा है उसका फल शुभ होगा या अशुभ होगा । ताकि समय पर ही किसी अप्रिय घटना से हम सतर्क हो सकें सपनों में हमारा बस नहीं चलता कभी-कभी तो हम सपने की दुनिया में भ्रमण करते करते कुछ
ऐसे लोगों से भी मिलते हैं जिनको हम वास्तविक जीवन में नहीं जानते हैं या फिर नहीं मिले ।
इसी प्रकार हमें कभी कभी जीव जंतु पशु पक्षियों के भी सपने आते हैं सपनों में होने वाली घटनए एक प्रकार से किसी चलचित्र के रूप में दिखाई देती है ।
![]() |
Sapne mein hiran dekhna (Deer Dream ) |
दोस्तों आज हम सपने में हिरन देखना के बारे में आपको पूर्ण जानकारी देंगे--
(१) सपने में हिरन देखना - सुंदर जीवो में एक नाम हिरन का भी आता है हिरन गाय के बच्चे, बछड़े की तरह दिखने वाला जीव है अगर आप सपने में हिरन को देखते है तो इसका अर्थ है आपको आपके किसी भी कार्य क्षेत्र मैं सफलता प्राप्त होना तथा धन प्राप्ति को दर्शाता है
(१) सपने में हिरन देखना - सुंदर जीवो में एक नाम हिरन का भी आता है हिरन गाय के बच्चे, बछड़े की तरह दिखने वाला जीव है अगर आप सपने में हिरन को देखते है तो इसका अर्थ है आपको आपके किसी भी कार्य क्षेत्र मैं सफलता प्राप्त होना तथा धन प्राप्ति को दर्शाता है
यह शीघ्र विवाह की ओर भी संकेत करता है सपने में हिरन को देखना बहुत ही शुभ माना गया है
(२) सपने में हिरन को खड़े देखना - यदि आप ने हिरन को एक ही स्थान पर खड़े देखा है तो यह आपको यात्रा की ओर संकेत देता है परंतु यात्रा सेआपको किसी प्रकार का फायदा हो यह निश्चित नहीं होता ।
(३) सपने में हिरन को दौड़ते देखना - आप सपने में या देखते हैं की हिरण दौड़ रहा है तो यह भी शुभ एवं सकारात्मक फल देने वाला स्वप्न है इसमें जातक को धनप्राप्ति , शुभ समाचार तथा आयु में वृद्धि को दर्शाता है
(४) सपने में हिरन का शिकार करते देखना - दोस्तों यदि आपने सपने में हिरन का शिकार करते हुए देख लिया है तो घबराए नहीं यह भी शुभ स्वप्न है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को उन्नति के नए मार्ग तथा किसी प्रकार की नई खुशी के आने का संकेत देता है
(५) सपने में हिरन को चरते हुए देखना - सपने में हिरण को चलते हुए, देखना घास खाते हुए देखना शुभ सपने की श्रेणी में आता है सपने के फलस्वरूप जातक के घर में विशेष मेहमानों का आना तथा धन लाभ को भी दर्शाता है
(६) सपने में हिरन का बच्चा देखना है -यदि अपने सपने में हिरन का बच्चा देखा तो यह सपना आपके बच्चे के लिए हितकारी है तथा धन लाभ को दर्शाता है
(७) सपने में हिरन का जोड़ा देखना - आपने यदि सपने में हिरन का जोड़ा देखा है सपना आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं प्रसन्नता का संकेत देता है
(८) सपने में हिरन को टहलते हुए देखना -यदि आपने सपने में हिरन को टहलते हुए देखा है तो यह सपना भी शुभ फल देने वाला है यह सपना आपके सुखमय जीवन एवं आपके सौभाग्य में वृद्धि को दर्शाता है
(९) सपने में हिरन को झुंड में देखना - अपने सपने में हिरण को झुंड में देखा है यह सपना आपके किसी नए कार्य के सफल होने को दर्शाता है
(१०) सपने में बारहसिंघा देखना -तो सपनेे में बारहसिंघा का दिखना भी शुभ एवं अच्छााा सपना इसमें जातक को किसी लंबी यात्रा करना एवं धन लाभ को भीी दर्शाता
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आपसे जल्द फिर मुलाकात होगी फिर एक नए स्वप्न फल के साथ ।
नमस्कार
धन्यवाद
सुबह सुबह बारहसिंगा देखा पेड़ खाता हुआ इसका क्या मतलब है
जवाब देंहटाएं