सपने में चूहा देखना
नमस्कार दोस्तों आपका दोस्त उदयराज आपका हार्दिक स्वागत करता है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग में -- 
सपने में चूहा देखना

दोस्तों आज सपने की सीरीज में हमारा विषय है -- सपने में चूहा देखना अथवा (सफेद चूहा देखना
दोस्तों आज हम हर सपने की तरह ही सपने में चूहा देखना के भी अलग-अलग अवस्था के बारे में जानने वाले है।
(1) सपने में चूहा देखना - दोस्तों यदि अपने सपने में चूहा देखा है तो यह शुभ स्वप्न है इस सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ के साथ-साथ पारिवारिक खुशी तथा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाता है
(2) सफेद चूहा देखना - दोस्तों यदि आपने सपने में सफेद रंग का देखा है तो यह सपना भी बहुत अच्छा सपना है इस सपने के फलस्वरूप धन लाभ हो सकता है
(3) चूहे को पकड़ना दोस्तों यदि आप अपने सपने में देखते हैं कि आप किसी चूहे को पकड़ रहे हैं और पकड़ लिया है तो यह सपना आपके रुके हुए कार्य के सफल होने को दर्शाता है साथ ही साथ धन लाभ हो सकता है
(4) छुपा चूहा देखना - दोस्तों आपने अभी सपने में चूहे को छुपाते हुए देखा है तो यह सपना आपके दैनिक कार्यों में परेशानी को दर्शाता है जिसके कारण आपको चिड़चिड़ापन भी हो सकता है
(5) चूहे का भागना - सपने में यदि चूहे को दौड़ते और भागते हुए देखते हैं तो यह सपना दर्शाता है कि आपको आप अपनी परेशानी का हल ढूंढना चाहिए जिसको सुधार कर जीवन को सरल बना सके
(6) चूहे को बिल से निकलते देखना - सपने में यदि आप चूहे को किस दिन से निकलते हुए देखते हैं तो यह सपना दर्शाता है कि आपकी समस्याओं का हल जल्द ही मिल सकता है जिससे आपके जीवन में मिल रहे कष्टों से आपको मुक्ति मिल सकती है
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप से जल्द फिर मुलाकात होगी अगले नए स्वप्न फल के साथ
खुश रहे अपना एवम् अपने परिवार का ख्याल रखे
********नमस्कार********
________________________धन्यवाद________
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.