सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sapne Me EXAM Dekhna,सपने में परीक्षा देते देखना

Sapne Me EXAM Dekhna
सपने में परीक्षा देते देखना
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने dream blog mein ।

आज आपके सामने फिर से उपस्थित हैं आप का दोस्त उदय राज आपके द्वारा देखे गए सपने के फल के साथ ।

सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में परीक्षा देखना
Sapne me Exam dekhna  सपने में परीक्षा देखना
  सपने में परीक्षा देखना

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हों हम सभी को सपना तब ही आता है जब हम निंद्रा अवस्था में होते हैं

कभी-कभी सपने में ऐसी चीजें भी दिख जाती हैं जो हमारे वास्तविक जीवन में नहीं चल रही होती या फिर ऐसे सपने आते हैं जो हम समय बिता चुके होते हैं

सपने हमारी सोच पर निर्भर करते हैं जैसा हम सोचते हैं जो हम सोचते हैं वैसे ही सपने हमें दिखाई देते हैं यदि माने तो एक बच्चा भी सपने देखता है

उनके सपनों में उन्ही के प्रकार के वस्तु स्थान या सगे संबंधी लोग ही दिखाई देते हैं क्योंकि उनके दीमाग में वही तक की जानकारी है

उन्होंने अभी तक बचपन का जीवन ही देखा और जना हैं बच्चे जैसे-जैसे बढ़ेंगे वैसे वैसे उनके दिमाग में तरह-तरह की बातें तरह तरह की छवि कहीं ना कहीं रह जाती हैं ।

जो सपने के रूप में दिखाई देती हैं कभी-कभी सपने हमें संकेत भी देते हैं कि भविष्य में आने वाला समय कैसा हो सकता है

Sapne me Exam dekhna  सपने में परीक्षा देखना
Sapne me Exam dekhna 

Sapne me PaaS hona 
जिस प्रकार हमें वास्तविक जीवन में सफलताा प्राप्त होने पर खुशी मिलती है उसी प्रकार सपने मेंं भी खुद को सफल होते हुए देखना

 निकट भविष्य में खुशखबरी के प्राप्त होनेे का का संकेेत है 

Sapne me classroom dekhna 

  सपने में खुद को क्लास रूम में बैठा हुआ देखते हैं ऐसा सपना अशुभ सपने की श्रेणी में आता है ऐसेेेेेेे सपने के फल स्वरूप जातक को कार्यों मेंं असफलता

 प्राप्त हो सकता है या फिर भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है


Sapne me Exam chutna 

दोस्तों यदि आपने अपने एग्जाम छुट्ना
 हुए देखा है तो यह सपना शुभ सपना है ऐसा सपना अक्सर जिनका इंटरव्यू

या फिर परीक्षा होने वाली होती है ऐसेे व्यक्तियों को अधिक दिखाई देता है सपने के फलस्वरूप जातक को सफलता प्राप्त होने के संकेत मिलते हैं 

और यदि सपने मेंं एग्जाम का छूटना कोई ऐसा व्यक्ति देखे जिसका एग्जाम है ही नहीं तो जातक को समझ लेना चाहिए जातक को काफी दिनों से चली आ रही समस्या से अब छुटकारा मिलने वाला है

sapne me safalta dekhna,सपने मे खुद को सफल होते देखना   शुभ सपना है 

विद्यार्थी को ऐसा सपना अक्सर दिखता है इसका एक कारण यह भी हो सकता है उस समय उनके दीमाग मे यही सब बाते अधिक चल रही होती है ऐसा सपना exam मे सफल होने का भी संकेत हो सकता हैं ।

नमस्कार दोस्तो आज के लीये बस ईतना ही आप से जल्द मुलाकात होगा 
अगले किसी और विषय के सपने के फल के साथ।  नमस्कार धन्यवाद्   ।।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में नारियल देखना 13 अवस्था-नारियल फूल,पेड़,हरा नारियल,पानी,Coconut

Sapne Me Nariyal Dekhna सपने में नारियल देखना 13  मतलब  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज मे हमारा आज का विषय है  Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना  । यहां आपकी सूविधा को मद्धेनजर रखते हुए विषय-सूची प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से सपने में नारियल  देखना की जिस भी अवस्था को जानना चाहते है उस पर क्लिक करके सीधे उस अवस्था पे आसानी से पहुंच सकते है    Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना की 13 अवस्था -विषय सूची Contents [ hide ]   नारियल  का परिचय  -

सपने में सेब देखना की 16 अवस्था | Sapne Me SEB Dekhna, Apple Dream meaning in Hindi,

सपने में सेब देखना, Sapne me SEB Dekhna   ( Apple Dream Meaning In Hindi ) नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हकीकत तक में सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में सेब देखना, Sapne Me SEB Dekhna - आज हम जानेंगे सपने में सेब देखना {Sapne Me SEB Dekhna} के बारे में, जिसे English में Apple कहते है। सपने में सेब देखना तो एक अवस्था हो गई लेकिन जिस प्रकार सभी सपनों का मतलब उनकी अवस्थाओं पर निर्भर करता है, की सपने में किसी चीज को किस अवस्था में देखा है, ठीक उसी प्रकार सपने में सेब देखना की भी अलग -२ अवस्था है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की सपने में सेब देखना की कौन सी अवस्था शुभ है और कौन अशुभ, तो आइये जानते है सपने में सेब देखने की सभी अवस्था - सेब खाने के फायदे (SEB KE FAYDE  ) सेब में बहुत सरे पोषक तत्व पाए जाते है, जिसके कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी हमें प्रति दिन १ सेब खाने की सलाह देते हैं। आयुर्वेद के अनुसार भी, सेब त्वचा के रोग, दिल का दौरा,  बुखार,  कब्ज आदि  में लाभ पहुंचाता है,    आइये जानते है सपने म...

गर्भवती महिला का सपने में आम देखना कैसा होता है? | pregnancy me sapne me aam dekhna

 pregnancy me sapne me aam dekhna (  प्रेगनेंसी में सपने में आम देखना ) सपने की सीरीज हमरा आज का विषय है,  गर्भवती महिला का   सपने में आम देखना ।  pregnancy me sapne me aam dekhna शायद ही कोई हो जिसे आम खाना  न पसंद हो आप खुद ही देख लो छोटे से बच्चे से लेकर एक वृद्ध व्यक्ति तक को आम का स्वाद पसंद आता है  , आम का फल हर व्यक्ति के दिलो पर राज करता आया है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, अपने देश का हो या विदेश का सभी लोग आम को  मार्च महीने के बाद  गर्मियों के समय आम के स्वाद का आनंद लेते ही है, चाहे वह पका आम हो या आम से बना mango shek , आम का पाना हो या फिर कच्ची केंरी से बना अचार , शायद इन्ही खूबियों की वजह से हम फलो के राजा के रूप में आम को ही जानते है.  Sapne Mein Nimbu Dekhna Sapne Mein amrud  Dekhna प्रश्न -  गर्भवती महिला का  सपने में आम देखना कैसा होता है? उत्तर - यदि आप ने भी अपने सपने में पका आम देखा है और आप अपनी डिलीवरी के नजदीक है तो ऐसी अवस्था में सपने में पके हुए आम को देखने का मतलब है, आप के घर , परिवार , में ख़ुश...