Sapne Me EXAM Dekhna
सपने में परीक्षा देते देखना
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने dream blog mein ।
आज आपके सामने फिर से उपस्थित हैं आप का दोस्त उदय राज आपके द्वारा देखे गए सपने के फल के साथ ।
सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में परीक्षा देखना
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हों हम सभी को सपना तब ही आता है जब हम निंद्रा अवस्था में होते हैं
कभी-कभी सपने में ऐसी चीजें भी दिख जाती हैं जो हमारे वास्तविक जीवन में नहीं चल रही होती या फिर ऐसे सपने आते हैं जो हम समय बिता चुके होते हैं
सपने हमारी सोच पर निर्भर करते हैं जैसा हम सोचते हैं जो हम सोचते हैं वैसे ही सपने हमें दिखाई देते हैं यदि माने तो एक बच्चा भी सपने देखता है
सपने में परीक्षा देते देखना
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने dream blog mein ।
आज आपके सामने फिर से उपस्थित हैं आप का दोस्त उदय राज आपके द्वारा देखे गए सपने के फल के साथ ।
सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में परीक्षा देखना
सपने में परीक्षा देखना |
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हों हम सभी को सपना तब ही आता है जब हम निंद्रा अवस्था में होते हैं
कभी-कभी सपने में ऐसी चीजें भी दिख जाती हैं जो हमारे वास्तविक जीवन में नहीं चल रही होती या फिर ऐसे सपने आते हैं जो हम समय बिता चुके होते हैं
सपने हमारी सोच पर निर्भर करते हैं जैसा हम सोचते हैं जो हम सोचते हैं वैसे ही सपने हमें दिखाई देते हैं यदि माने तो एक बच्चा भी सपने देखता है
उनके सपनों में उन्ही के प्रकार के वस्तु स्थान या सगे संबंधी लोग ही दिखाई देते हैं क्योंकि उनके दीमाग में वही तक की जानकारी है
उन्होंने अभी तक बचपन का जीवन ही देखा और जना हैं बच्चे जैसे-जैसे बढ़ेंगे वैसे वैसे उनके दिमाग में तरह-तरह की बातें तरह तरह की छवि कहीं ना कहीं रह जाती हैं ।
जो सपने के रूप में दिखाई देती हैं कभी-कभी सपने हमें संकेत भी देते हैं कि भविष्य में आने वाला समय कैसा हो सकता है
Sapne me Exam dekhna |
Sapne me PaaS hona
जिस प्रकार हमें वास्तविक जीवन में सफलताा प्राप्त होने पर खुशी मिलती है उसी प्रकार सपने मेंं भी खुद को सफल होते हुए देखना
निकट भविष्य में खुशखबरी के प्राप्त होनेे का का संकेेत है
Sapne me classroom dekhna
सपने में खुद को क्लास रूम में बैठा हुआ देखते हैं ऐसा सपना अशुभ सपने की श्रेणी में आता है ऐसेेेेेेे सपने के फल स्वरूप जातक को कार्यों मेंं असफलताप्राप्त हो सकता है या फिर भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
Sapne me Exam chutna
दोस्तों यदि आपने अपने एग्जाम छुट्नाहुए देखा है तो यह सपना शुभ सपना है ऐसा सपना अक्सर जिनका इंटरव्यू
या फिर परीक्षा होने वाली होती है ऐसेे व्यक्तियों को अधिक दिखाई देता है सपने के फलस्वरूप जातक को सफलता प्राप्त होने के संकेत मिलते हैं
और यदि सपने मेंं एग्जाम का छूटना कोई ऐसा व्यक्ति देखे जिसका एग्जाम है ही नहीं तो जातक को समझ लेना चाहिए जातक को काफी दिनों से चली आ रही समस्या से अब छुटकारा मिलने वाला है
sapne me safalta dekhna,सपने मे खुद को सफल होते देखना शुभ सपना है
विद्यार्थी को ऐसा सपना अक्सर दिखता है इसका एक कारण यह भी हो सकता है उस समय उनके दीमाग मे यही सब बाते अधिक चल रही होती है ऐसा सपना exam मे सफल होने का भी संकेत हो सकता हैं ।
नमस्कार दोस्तो आज के लीये बस ईतना ही आप से जल्द मुलाकात होगा
अगले किसी और विषय के सपने के फल के साथ। नमस्कार धन्यवाद् ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.