Sapne mein khud ko girte hue dekhna/सपने में खुद को गिरते हुए देखना कुँए,ठोकर से ,पखाने में फिसल के गिरना
Sapne mein khud ko girte hue dekhna
***** नमस्कार दोस्तों *****
आपका दोस्त उदयराज आपका हार्दिक स्वागत करता है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक
जिसका नाम है सपने से हकीकत तक
तो दोस्तों हमेशा की तरह आज भी आपके समक्ष उपस्थित हैं आपके द्वारा देखे गए एक नए सपने के मतलब के साथ ---
![]() |
Sapne_mein_khud_ko_girte_dekhna |
***** नमस्कार दोस्तों *****
आपका दोस्त उदयराज आपका हार्दिक स्वागत करता है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक
जिसका नाम है सपने से हकीकत तक
तो दोस्तों हमेशा की तरह आज भी आपके समक्ष उपस्थित हैं आपके द्वारा देखे गए एक नए सपने के मतलब के साथ ---
दोस्तों आज सपने की सीरीज में हमारा विषय है सपने में खुद को गिरते हुए देखना
सपने में खुद को गिरते हुए देखने का हमारे वास्तविक जीवन में क्या मतलब होगा जानेंगे।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सपने में खुद को गिरते हुए देखना अशुभ फल से जुड़े कुछ संकेतों को दर्शाता है ।![]() | |
|
तो आइए जानते हैं सपने में खुद को गिरते हुए देखने का मतलब के साथ-साथ जानेंगे सपने की अलग-अलग अवस्थाएं--
Sapne mein unchai se girna - सपने में उचाई से गिरना
सपने में खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना गया है जिस प्रकार वास्तविक जीवन में कोई मनुष्य ऊंचाई से गिरता है तो उसे शारीरिक एवं मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ता है उसी प्रकार सपने में भी ऊंचाई से गिरने पर आपके ऊपर पाने वाले इसी संकट का इशारा हो सकता है
Sapne mein girna - सपने में गिरना सपने के फलस्वरूप जातक को स्वास्थ्य एवं धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में कुएं में गिरना - दोस्त यदि आपने सपने कुआं देखा है तो यह सपना जातक को अपने अंदर के प्रतिभा को जानने तथा उस प्रतिभा को ढूंढने आवश्यकता को दर्शाता है और यदि आपने सपने में पानी से भरा हुआ कुआं ऐसा सपना जातक को धन लाभ एवं सम्मान प्राप्ति को दर्शाता है
Sapne me fisalna / सपने में फिसलना - दोस्तों यदि आपने सपने में पैर फिसल कर गिरते हुए देखा है तो यह सपना दर्शाता है की आपकी किसी से बात विवाद होना किसी के द्वारा धोखा मिलना अथवा किसी प्रकार का कष्ट का सामना करना करना पड़ सकता है
Sapne me building ya chat se girte dekhna -दोस्तों यदि आप सपने में बिल्डिंग या छत मकान दीवार से खुद को गिरते हुए देखते हैं ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को बेइज्जती अथवा आपकेे सोचे गए किसी कार्य , किसी इच्छा का पूर्ण ना होने को दर्शाता है
ठोकर लगने पर गिरना- दोस्तों सपने में आप देखते हैं कि कहीं चल रहे हैं या जा रहे हैं और आपको ठोकर लग जाती है जिससे आप गिर जाते हैं ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को पेट खराब होना, कारोबार में किसी प्रकार
के नुकसान के होने को दर्शाता है पैसे के लेनदेन में भी सावधानी बरतें । सपने में गड्ढे में गिरना दोस्तों यदि आप सपने में खुद को किसी गड्ढे में गिरते हुए देखते हैं ऐसे सपने के फलस्वरूप मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है
सपने में पखाने में गिरना - दोस्तों यदि आपने सपना देखा है कि आप पखाने में गिर गए हैं ऐसे सपने के फलस्वरूप आने वाले समय में जातक को बदनामी का सामना करना पड़ सकता है।
सपने मे मुख के बल गिरना - दोस्तों यदि आप सपने में खुद को मुख केबल गिरता हुआ देखते हैं ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में सड़क पर गिरना - दोस्तों यदि आपने सपने में देखा है कि आप राह चलते रास्ते पर या सड़क पर गिर जाते हैं तो ऐसा सपना जातक को अपनों से दूर होना अथवा किसी के द्वारा धोखा मिल सकता है।
सपने में सवारी के दौरान गिरना - दोस्तों यदि आप किसी जानवर की सवारी कर रहे हैं और आप देखते हैं कि आप सवारी के दौरान गिर गए हैं ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है
अगर आप अपने सपने में देखते हैं कि आप गिर गए हैं आपको चोट आ गई है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और यदि आप सपने में देखते हैं आपके शरीर का कोई हड्डी टूट गया है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को किसी कार्य में नाकामी मिलने का संकेत प्राप्त होता है।
दोस्तों यदि आपकी गिरने पर सपने में मृत्यु हो जाती है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक के लंबी उम्र, बीमारी से मुक्ति तथा कर्ज मुक्ति होने को दर्शाता है ।
आज के लिए बस इतना ही आपसे जल्दी फिर मुलाकात होगी अगले नए स्वप्न फल के साथ नमस्कार******* धन्यवाद ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.