सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सपने में उल्टी देखना , vomiting dream

 Sapne me ulti dekhna ---  

 नमस्कार दोस्तों आपका दोस्त उदय राज स्वागत करता है आपकी अपने dream blog me आज हम फिर से उपस्थित है एक नए स्वप्न फल के साथ ।
सपने में उल्टी करते देखना
सपने में उल्टी करते देखना
सपने में उल्टी देखना , vomiting dream दोस्तों आज  हम सपने में उल्टी करना तथा सपने में उल्टी करते देखने के शुभ एवं अशुभ अवस्थाओं के बारे में जानने वाले हैं।



दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं सपने हमारे जीवन के एक अंग हैं जो कि हमें हमारे आने वाले शुभ एवं अशुभ फल देने वाले घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत

करते हैं या कहें एक प्रकार की जानकारी देते हैं जिसको समझ कर हम कुछ अनुमान लगा सकते हैं की आने वाला समय ऐसा हो सकता है।

इसी प्रकार आज हम सपने में उल्टी करते हुए देखना के बारे में जानेंगे !
सपने में उल्टी करते देखना
सपने में उल्टी करते देखना

दोस्तों सपने में उल्टी करना माने तो हमारे मन में चल रहे उथल-पुथल के कारण भी हमें उल्टी करने के सपने दिखाई देते हैं जैसे की आप किसी प्रकार परेशानी से गुजर रहे हैं या फिर  

आपके मन में काफी अशांति है दुख है जिसे आप रो कर भी नहीं निकाल पा रहे हैं ऐसे में स्वप्न के माध्यम से हमारे मन को शांति मिलती है।


आईये अब जानते हैं सपने ने उल्टी करने की कुछ अवस्थाएं  --

सपने में उल्टी देखना -

दोस्तों सपने में उल्टी देखना ऐसा सपना अशुभ सपनों की  श्रेणी में आता है जिसके फलस्वरूप जातक को किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है

सपने में खून की उल्टी देखना  

दोस्त  यदि आपने सपने में खून की उल्टी देखा है तो ऐसा सपना शुभ सपने की श्रेणी में आता है एवं ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ हो सकता है।

सपने में खून देखना 


 स्त्री सपने में उल्टी करते हुए देखनी हैं तो  --

सपने में यदि कोई स्त्री उल्टी करते हुए देखती है  ऐसा सपना अशुभ सपने की श्रेणी में आता है इससे इसके फलस्वरूप जातक को मान सम्मान में हानि अथवा  वाद विवाद  का सामना करना पड़ सकता  है।

सपने में  उल्टी करते देखना दोस्तों तेरी सपने में आपने उल्टी करते हुए देखा है और आप देखते हैं मुंह से उल्टी के दौरान कपड़ा अथवा किसी प्रकार की कीमती चीजें निकल रही हैं तो



ऐसा सपना शुभ सपने की श्रेणी में आता है जिससे जातक को धन लाभ हो सकता है।
उम्मिद करता हूँ  पिछले  पोस्ट की तरह  यह पोस्ट भी आप को संतुस्ट करने वाली है ।

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही जल्द आप से फिर मुलाकात होगी एक नये स्वप्न फल के साथ। स्वप्नफल के नए नए अपडेट को पाने के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। नमस्कार।           ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,धन्यवाद् ,,,,,,,,,,,,,,,,,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में नारियल देखना 13 अवस्था-नारियल फूल,पेड़,हरा नारियल,पानी,Coconut

Sapne Me Nariyal Dekhna सपने में नारियल देखना 13  मतलब  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज मे हमारा आज का विषय है  Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना  । यहां आपकी सूविधा को मद्धेनजर रखते हुए विषय-सूची प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से सपने में नारियल  देखना की जिस भी अवस्था को जानना चाहते है उस पर क्लिक करके सीधे उस अवस्था पे आसानी से पहुंच सकते है    Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना की 13 अवस्था -विषय सूची Contents [ hide ]   नारियल  का परिचय  -

SAPNE MEIN NARIYAL KA GOLA DEKHNA/सपने में नारियल का गोला देखना

 SAPNE MEIN NARIYAL KA GOLA DEKHNA/सपने में नारियल का गोला देखना  सपने में नारियल का गोला देखना  सपने में नारियल का गोला देखना - आपने सपने में नारियल का गोला देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना है  सपने में नारियल का गोला  देखने का अर्थ है ,आप को धन-लाभ होने वाला है। यह सपना आपको धन लाभ करा सकता है,वह  किसी भी प्रकार से हो सकता है । सपने में नारियल देखना की और अधिक जानकारी के लिए   👇   क्लिक  करें Click here

सपने में जलेबी खरीदना | sapne me jalebi kharidna

सपने में जलेबी खरीदना |  Sapne me Jalebi kharidna सपने में जलेबी खरीदना |  Sapne me Jalebi kharidna  प्रश्न - सपने में जलेबी खरीदते देखना का क्या मतलब होता है  सपने में जलेबी खरीदना  – उत्तर - यदि आप सपने में देखते है की आप जलेबी खरीद रहे है यह सपना भी शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को आने वाले समय में धन लाभ, नौकरी तथा व्यापार में लाभ हो सकता है।  सपने में जलेबी देखना की और अधिक अवस्था के लिए click here