Sapne mein sona dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रिल ब्लॉक में दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में सोना देखना
सोने को हम एक धातु के रूप में जानते हैं। जिसका रंग पीला होता है और यह बहुत कीमती भी होता है जिसका प्रयोग प्राचीन काल से गहने सिक्के आदि बनाने के उपयोग में किया जाता रहा है। और यह स्त्रियों को अत्यधिक प्रिय भी होता है।
![]() |
Sapne main sona dekhna |
सपने में सोना देखना
सपना देखना मनुष्य के जीवन में एक आम बात होती है यदि हम सपनों के द्वारा दिए जाने वाले संकेतों को समझ सकें तो भविष्य में हमारे साथ होने वाली शुभ अथवा अशुभ घटनाओं के बारे में कुछ हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है।
Sapne mein sona dekhna gold dream meaning
जिस प्रकार सभी सपनों का शुभ एवं अशुभ फल उनकी अवस्था पर निर्भर करता है उसी प्रकार सपने में सोना देखने के भी कुछ अवस्थाएं हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
सपने में सोना देखना
दोस्तों यदि आपने सपने में सोना देखा है तो यह एक शुभ स्वप्न है वो इस लिये क्यू की सोना अपने आप में ही एक पवित्र धातु है लेकिन कुछ अवस्था इसके अशुभ फल का संकेत भी देते है जो की आप को नीचे पढ़ने को मिलेगा आइये जानते है सपने में सोना देखने की अवस्था ----
सपने में सोना मिलना
दोस्तों यदि आप सपने में देखते हैं कि सोना आपको मिलता है तो यह सपना आप को शुभ समाचार के प्राप्त होने का संकेत है तथा सुख समृद्धि में बढ़ोतरी सफलता एवं धन लाभ को भी दर्शाता है ऐसी अवस्था में सपने में सोना मिलना शुभ सपना है।
sapne me khud sona chori karna
यदि आप सपने में खुद को सोने की चोरी करते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना जातक के मान सम्मान में कमी परेशानी अथवा विरोधी द्वारा नुकसान का संकेत देता है।
सपने में सोना चोरी होना -
दोस्तों सपने में यदि आप ने सोना चोरी होता हुए देखा है तो सपने के फलस्वरूप जतक को धन हानि होने का संकेत हैं चाहे वह किसी भी रूप में हो सकता है।
सपने में सोने के गहने देखना -
सपने में सोने के गहने देखते हैं यह आपके आने वाले समय में खर्च में बढ़ोतरी को दर्शाता है। वह किसी भी रूप में हो सकता है।
sapne me sona gift me Milna -
यदि आप सपने में देखते हैं कि आपको कोई सोने के उपहार दे रहा है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक के कारोबार में वृद्धि धन लाभ अथवा प्रमोशन को दर्शाता है।
sapne me gold coin dekhna -
दोस्तों यदि आप ने सपने में सोने का सिक्का देखा है तो जान ले यह सपना शुभ सपनो में आता है क्यू की इसमें जातक को अपने कार्य क्षेत्र में सफलत मिलने तथा धन लाभ को दर्शाता है जो व्यक्ति नौकरी करते हैं यदि उनको सपने में सोने का सिक्का दिखाई देता है तो यह उस व्यक्ति के प्रमोशन का संकेत भी हो सकता हैऔर यदि व्यवसाय के क्षेत्र में तो उन्हें धन लाभ हो सकता है।
सपने में कहने पहने हुए देखना -
दोस्तों यदि आप ने सपने में खुद को सोने के गहने पहने हुए देखा हैं यह एक अशुभ सपना है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन हानी होने का संकेत मान सकता हैं और हो सकता है जातक को किसी प्रकर की मुसीबत का सामना भी करना पड सकता है।
सपने में ढेर सारा सोना देखना -
आप यदि सपने में एक साथ ढ़ेर सारा सोना देखते है माने जैसे सोने का खजाना देखते है तो इसका मतलब है आपके जीवन में जल्द ही कोई परिवर्तन हो सकता है। +
सपने में सोना खरीदना -
दोस्तों यदि आप सपने में सोने को खरीदते हुए देखते है तो यह एक बहुत ही शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक का भाग्य उदय होने वाला है जिससे जातक के जीवन में अच्छा समय आने वाला है।
दोस्तों आज के लिये बस इतना ही आप से जल्द फिर मुलाकत होगा अगले नए स्वप्न फल के साथ दोस्तों यदि आप भी सपने के द्वारा दिए जाने वाले संकेत को जानने में इच्छुक रहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है जिससे आप को सपने के अर्थ जानने में मदद मिलेगी।
आप चाहे हो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपने सवालो को पूछ सकते है और साथ ही हम आप के सवालो का संतुष्ट जनक जवाब देने की कोशीश करेंगे। 🙏 धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.