सपने में नदी देखना
![]() |
सपने में नदी देखना /sapne mein nadi dekhna |
दोस्तों आज सपने की सीरीज में हमारा विषय है सपने में नदी देखना ।
सपने में नदी देखना
नदी देखना वो भी साफ पानी की बहती नदी का सपना जातक के इच्छा ,सफलता से जुड़े कुछ संकेतों को दर्शाता है
![]() |
सपने में नदी देखना |
तो आइए जानते हैं सपने में नदी देखने का मतलब ,साथ ही हम जानेंगे सपने मे नदी को देखने की कुछ और अवस्था -
सपने में नदी देखना -
दोस्तों यदि आप ने सपने में नदी देखा है वो भी साफ पानी की बहती नदी तो यह सपना जातक के भविष्य में मिलने वाली सफलता , सुख ,समृद्धि तथा धन लाभ को दर्शाता है ,वह किसी भी अवस्था में हो सकता है.
सपने में नदी में तैरना -
दोस्तों यदि आप ने सपने में खुद को नदी में तैरते हुए देखा है और आप आसानी से तैरते हुए नदी को पार कर रहे है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक के जीवन में चल समस्या से जल्द ही बहर निकल के कष्टों से छुटकारा मिलने का संकेत है।
सपने में झरना का पानी देखना -
दोस्तों यदि सपने में झरने का पानी देखते है तो ऐसा सपना जातक को दिल से प्रसन्नता प्राप्त होने का संकेत है।
सपने में नदी में नहाना -
दोस्तों यदि आप सपने में खुद को नदी में नहाते हुए देखते है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को स्वस्थ लाभ तथा मानसिक संतुष्टि प्राप्त होने का संकेत है ।
सपने में नदी में डूबना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप नदी में डूब रहे है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को निकट भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करते है आप यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप का अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।
साथ ही आशा करता हु आप से जल्द फिर मुलाकात होगा, अगले नए स्वप्नफल के साथ ,नमस्कार,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.