Sapne Me Samosa Dekhna | सपने में समोसा देखना 11 मतलब
दोस्तों आज हम सपने में समोसा देखना, समोसा खाना, समोसा देना, समोसा बनाना, समोसा बेचना ,समोसा चोरी, समोसा फेंकना जैसे 11 अवस्था को जानेंगे -
नमस्कार दोस्तों आज एक नए स्वप्नफल में उदय राज आपका फिर से स्वागत करता है आपके अपने ड्रीमब्लॉग
सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में समोसा देखना।
समोसा मैदा के रोटी से भी पतले परतदार त्रिकोण आकार में लपेटने के बाद आलू एवं कई मसालों से भरा घी में तल कर बनाया जाने वाला नाश्ता है समोसा न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के कई देशों में समोसा लोकप्रिय नाश्ता है। भारत में समोसा इतना आम है की आप हर दूसरे गली के कोने पर समोसा बनाते देखते ही होंगे और समोसा खाते भी होंगे , और यदि आप सपने में भी समोसा देख ले तो सपने के मतलब को जानने की इच्छा भी होगी ,
![]() |
Sapne Me Samosa Dekhna | सपने में समोसा देखना, समोसा खाना, समोसा देना, समोसा बनाना जैसे 11 मतलब |
दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनों का अर्थ शुभ फल देने वाला होगा या अशुभ यह देखे गए सपने की अवस्था पर निर्भर करता है ठीक उसी प्रकार सपने में समोसा देखने का भी अवस्था है जिसके बारे में हम आज जानेंगे तो आइये जानते है -
सपने में समोसा देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में समोसा देखा है तो यह सपना बहुत ही शुभ फल देने वाला सपना है सपने में समोसा देखना यह दर्शाता है आने वाले समय में जातक को व्यापार में वृद्धि, तरक्की, परेशानी का दूर होना, शुभ समाचार, तथा मान सम्मान में वृद्धि को दर्शाता है।
( Sapne Me Samosa Khana )
सपने में समोसा खाना
समोसा लगभग हर किसी के द्वारा पसंद जाने वाला नाश्ता है दोस्तों यदि आपने भी सपने में खुद को समोसा खाते देखा है तो जल्द ही आप को धन लाभ हो सकता है और यदि यही सपना कोई बीमार व्यक्ति देखे तो जातक को बीमारी से छुटकारा पाने को दर्शाता है।
( Sapne Me Samosa Dena )
सपने में समोसा देना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में समोसा किसी दूसरे व्यक्ति को देते हुए देखा है तो यह सपना भी शुभ सपनों की श्रेणी में आता है सपने के फलस्वरूप यह सपना जातक को मुसीबत से छुटकारा पाने को दर्शाता है।
( Sapne Me Samosa Banana )
सपने में समोसा बनाना
तरह तरह के पकवान खाना तो हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन कुछ खास लोग होते है जिन्हें तरह तरह के पकवान बनाने और दूसरों को खिलाने का शौक होता है, जो की उन्हें दिल से अच्छा लगता है, दोस्तों यदि आपने भी सपने में समोसा बनाते हुए देखा है तो सपने के फलस्वरूप यह सपना जातक को कर्ज से मुक्ति, मुसीबत से छुटकारा पाने को दर्शाता है।
( Sapne Me Samosa Bechana )
सपने में समोसा बेचना
यदि आप सपने में खुद को समोसा बेचते हुए देखते है तो यह सपना भी शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को पदोन्नति का सुख प्राप्त होगा।
( Sapne Me Samosa Khridna )
सपने में समोसा खरीदना
दोस्तों यदि आप ने सपने में देखा की आप समोसा खरीद रहे है तो यह सपना भी शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ अथवा कष्ट और दुःख, अब खत्म हो सकता है।
( Sapne Me Samosa Batna )
सपने में समोसा बाटना
दोस्तों अपने परिवार, दोस्तों में मिल बाँट के खाने जो आनंद आता है वो आनंद अकेले बैठ खाने पीने में नहीं आता इस बात को आप ने भी आजमाया होगा, और यदि आप सपने में खुद को समोसा बाटते हुए देखते है तो यह सपना देखने वाले जातक के आने वाले समय में सुखों में वृद्धि को दर्शाता है।
( Sapne Me Samosa Milana )
सपने में समोसा मिलना
दोस्तों यदि आपने भी समोसा मिलते हुए देखा है, मतलब कोई आपको समोसा दे रहा है और आप समोसा ले रहे है ऐसी अवस्था में जातक को आने वाले मुसीबत से छुटकारा मिलना अथवा धन लाभ होने का संकेत प्राप्त होता है।
( Sapne Me Samosa Fenakana )
सपने में समोसा फेंकना
यदि आप सपने में समोसा फेंक देते है तो यह सपना कष्ट मिलने अथवा बीमारी का सामना करना पड़ सकता है वही दूसरी और आप जो समोसा फेंक रहे है वह ख़राब है या फिर खाने योग्य नहीं है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को रोग से मुक्ति या फिर मनोकामना के पूर्ण होने समय आने वाला है।
( Sapne Me Samosa Chori hona )
सपने में समोसा चोरी होना
सपने में यदि आप समोसा गुम होते या चोरी होते देखते है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
( Sapne Me Jayda Samosa Dekhna )
सपने में ज्यादा समोसा देखना
दोस्तों यदि आपको सपने में ढेर सारे समोसे देखने को मिलते है तो यह भी शुभ फल देने वाला सपना है यह सपना भी कष्ट के दूर होने एवं धन लाभ को दर्शाता है।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हु सपने में समोसा देखने अवस्था आपको अच्छी लगी होगी आप से जल्द फिर मुलाकात होगा अगले नए स्वप्नफल के साथ तब तक के लिए ,नमस्कार
एवं अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।
FAQs Sapne Me Samosa Dekhna
Q 1 - सपने में समोसा देखने का क्या मतलब होता है ?
Answer
सपने में समोसा देखना यह दर्शाता है आने वाले समय में जातक को व्यापार में वृद्धि, तरक्की, परेशानी का दूर होना, शुभ समाचार, तथा मान सम्मान में वृद्धि को दर्शाता है।
Q 2 - सपने में समोसा खाते हुए देखने का क्या मतलब होता है ?
Answer
दोस्तों यदि आपने भी सपने में खुद को समोसा खाते देखा है तो जल्द ही आप को धन लाभ हो सकता है और यदि यही सपना कोई बीमार व्यक्ति देखे तो जातक को बीमारी से छुटकारा पाने को दर्शाता है ।
Q 3 - सपने में समोसा बाटने का क्या मतलब होता है ?
Answer
यदि आप सपने में खुद को समोसा बाटते हुए देखते है तो यह सपना देखने वाले जातक के आने वाले समय में सुखों में वृद्धि को दर्शाता है ।
Q 4 - सपने में समोसा बनाते देखने का क्या मतलब होता है ?
Answer
दोस्तों यदि आपने भी सपने में समोसा बनाते हुए देखा है तो सपने के फलस्वरूप यह सपना जातक को कर्ज से मुक्ति, मुसीबत से छुटकारा पाने को दर्शाता है।
Q 5 - सपने में समोसा बेचते देखने का क्या मतलब होता है ?
Answer
सपने में खुद को समोसा बेचते हुए देखते है तो यह सपना भी शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को पदोन्नति का सुख प्राप्त होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.