Sapne me beby dekhna सपने में बच्चों को देखना,मुस्कुराते, रोता हुआ, जुड़वा ठुमक-ठुमक के अपने पास आते देखना
सपने में बच्चों को देखना- Sapne me beby dekhna सपने में बच्चों को देखना,मुस्कुराते, रोता हुआ, जुड़वा ठुमक-ठुमक के अपने पास आते देखना सपने में बच्चों को देखना-- अगर आप सपने में छोटे बच्चे को देखते हैं इसका मतलब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं यह एक शुभ संकेत देता है अगर किसी ऐसे व्यक्ति को जिसका ईलाज लम्बे समय से चल रहा है और उसको यह सपना आता है कि वह गोल मटोल छोटे छोटे जुड़वा बच्चों को हँसते हुए देखते हैं इसका मतलब है कि आप को बिमारी से जल्दी ही छुटकारा पाने का आ गया है आप धीरे धीरे रोंग समाप्त हो जायेगा और आप पहले जैसे स्वास्थ्य हो जायेंगे। मुस्कुराते हुए बच्चों को देखना -- अगर व्यापार करने वाले व्यक्ति का व्यापार में नुकसान हो रहा है या फिर हल्का फुल्का चल रहा है ऐसा व्यक्ति अगर सपने में जुड़वा बच्चों को हँसते हुए देखते हैं इसका मतलब है सपना देखने वाले व्यक्ति का व्यापार में भारी वृद्धि होगी उसका व्यापार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होने वाला है वह बस अपने काम में अपने व्यापार में मन लगाकर कार्य को करें उसको सफलता जरूर मिलेगा । ...