Sapne main pani dekhna सपने में पानी देखना
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हकीकत तक में - सपने की सिरीज में हमरा आज का विषय है( सपने में पानी देखना ) साथ ही आज हम सपने में पानी देखना के अर्थ के साथ -साथ सपने में पानी देखने की और भी अवस्था के बारे मेंआपको बताएंगे, आइए जानते हैं सपने में पानी देखना तथा इनकी क्या अवस्थाएं हो सकती है।
यदि मनुष्य को इस धरती पर अपना जीवन यापन करना है मनुष्य ही क्या किसी प्राणी को भी इस धरती पर जीवन यापन करना है तो उसे पानी का सेवन अवश्य करना होगा। हमारे जीवन में पानी की एक अहम भूमिका है ,जल के बिना कोई भी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता वही सपने में पानी दिखे तो ऐसा सपना जातक को धन लाभ होने को दर्शाता है।
दोस्तों यदि आप ने सपने में पानी देखा है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका शुभ एवं अशुभ दोनों ही फल नजर आते हैं, यह सपने में पानी को देखने की अवस्थाओं पर निर्भर करता है कि ,आप ने सपने में पानी किस अवस्था में देखा है आईये जाने सपने में पानी देखने का क्या मतलब है उदय राज के साथ-
![]() |
सपने में गंदे पानी को देखना |
सपने में गंदा पानी देखना
यदि आप ने सपने में किसी प्रकार से गंदे पानी को देखा है ,जो धूमिल है साफ बिल्कुल नहीं ,किसी भी प्रकार से गंदे पानी को देखना अशुभ फल देने वाला स्वप्न माना गया है, जिसके फलस्वरूप जातक को धन हानि अथवा किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
![]() |
sapne mein saf pani dekhna |
सपने में पानी देखाना
दोस्तों यदि आपने सपने में पानी साफ पानी देखा है, तो यह बहुत ही शुभ स्वप्न माना गया है। इससे जातक को धन लाभ हो सकता है। तथा मान सम्मान के की प्राप्ति हो सकती हैं।
![]() |
कुएँ का पानी |
सपने में कुएँ का पानी देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में कुएं का पानी देखा है, तो ऐसा सपना भी शुभ सपना है, सपने के फलस्वरप के मान सम्मान में वृद्धि तथा धन लाभ को दर्शाता है।
सपने में बारिश का पानी देखना
दोस्तों अगर आपने सपने में बारिश होते हुए देखा है अथवा बारिश के पानी को देखा है तो यह सपना भी सपना शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को जल्द ही धन लाभ होने को दर्शाता है।
![]() |
सपने में पानी में तैरते हुए देखना |
पानी में तैरते हुए देखना-
दोस्तों यदि आपने भी सपने में खुद को पानी में तैरते हुए देखा है तो यह भी शुभ स्वप्न है,सपने में पानी में तैरते देखना के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को किसी बड़ी मुसीबत से छुटकारा प्राप्त होने का संकेत देता है।
दोस्तों, अगर आपने सपने में पानी में डूबते हुए देखा है तो यह एक अशुभ
फल देने वाला सपना माना गया है, सपने में खुद को डूबते देखना दर्शाता है.
सपना देखने वाले जातक को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।अथवा किसी प्रकार से कष्ट प्राप्त होने की संभावना होती है।
दोस्तों आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे,आज के लिए बस इतना ही,दोस्तों आप से जल्द फिर मुलाकात होगा, एक नए स्वप्न फल के साथ,तब तक के लिए नमस्कार ,
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.