Sapne me bandar dekhna सपने में बंदर देखना
![]() |
Sapne me bandar dekhna |
नमस्कार दोस्तों आज आपके समक्ष फिर हाजिर है आपका दोस्त उदय राज एक नए स्वप्न फल के साथ आज हम बात करेंगे sapne me bandar dekhna,सपने में बंदर देखना।
●आइए जानते हैं कारण हमें यह सपने क्यों आते हैं इसमें कई तरह के मत हैं विज्ञान का सपनों के प्रति कुछ और ही मत होता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने सिर्फ सपनों तक की सीमित नहीं रहते उसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है ।
![]() |
Sapne me bandar dekhna |
● Sapne me bandar dekhna
इसकासही अर्थ क्या है यह हम आपको आज बताएंगे क्या आप जानते हो सपने में बंदर देखने का हकीकत में क्या मतलब होता है आज हम सपने में बंदर देखना के बारे में जानेंगे जो बंदर हमारे सपने में आता है तो उसका असली मतलब क्या होता है
● अगर देखा जाए तो सपने ने सांप के बाद यह दूसरा जानवर है जो हमारे सपने में आता है,वह कोई और नहीं यही शरारती नटखट बंदर है,आखिर में सपने में बंदर आकर यह क्या कहना चाहता है
● हम यही मानते हैं कि सपने में अगर बन्दर दिखाई दे तो तो यह भगवान श्री हनुमान जी का प्रतीक होता है हमें लगता है की या भगवान की हमारे पर कृपा है या भगवान नाराज होकर हमसे कुछ कहना चाहते हैं
● यही सोच कर या यही मानकर हम मंगलवार को भगवान श्री हनुमान के दर्शन भी कर लेते हैं और बंदरों को कुछ खाने को दे देते हैं जैसे चने केले आदि यह मानकर की शायद अब सब कुछ सही-सही होगा या सही हो जाएगा
● यही सोच कर या यही मानकर हम मंगलवार को भगवान श्री हनुमान के दर्शन भी कर लेते हैं और बंदरों को कुछ खाने को दे देते हैं जैसे चने केले आदि यह मानकर की शायद अब सब कुछ सही-सही होगा या सही हो जाएगा
● यह सब करना कोई गलत बात तो नहीं है, भगवान के दर्शन करिए इससे मन को शांति मिलती है आत्म बल मिलता है जिससे हमें किसी कार्य को करने की शक्ति मिलती है
● आखिर सपने में बंदर आया है तो इसका थे कोई न कोई अर्थ जरूर होगा आइए जानते हैं किसके कुछ संकेत जो कुछ भागों में विभाजित किया गया है उनकी अवस्था.....
● आप सपने में बंदर को किस अवस्था में देखते हैं क्या करते हुए देखते हैं उसके अनुसार ही फल का अनुमान लगाया जा सकता है जिसको समझ कर हम अपनी जीवन में कुछ गलत होने को रोक सकते हैं कुछ गलत करने से बच सकते हैं इसको हमें खुद सोचना है आइए जाने कुछ संकेत......
● सपने में नाराज या गुस्से में बंदर को देखना....
अगर आप को सपना आता है की आप कहीं पर हैं आपके सामने बंदर नाराज गुस्से में आपकी ओर देख रहा है आपको डरा रहा है इसका अर्थ है की आपकी किसी से झगड़ा हो सकता है और आपके मान प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंच सकती है।
● सपने में बंदर को खुश देखना....
सपना शास्त्र के अनुसार मानना है की अगर बंदर खुशी अवस्था में दिखता है तो आपकी आपके दोस्तों में जो गलतफहमी थी वह अब समाप्त होगी और आप फिर से अच्छे मित्र होंगे।
● सपने में बंदर को खाते हुए देखना....
सपने में बंदर का खाते हुए देखना यह बताता है कि आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसा सपना आने पर किसी कार्य को करने से पहले विशेष रुप से ध्यान रखें आपका नुकसान ना हो सके ।
![]() |
सपने में बंदर को काटते हुए देखना |
● सपने में बंदर को काटते हुए देखना•••
आप सपने में देखते हैं पी बंदर आपको या अन्य किसी को कांटा है तो इसलिए बंदर के द्वारा काटे जाने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार से रोग लगने की संभावना बताई जाती है इसलिए अपना ख्याल रखिए बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लीजिए।
![]() |
सपने बंदर को उछल कूद करते हुए देखना... |
● सपने बंदर को उछल कूद करते हुए देखना...
. यह प्रकृति का विचित्र खेल में से एक खेल यह भी है जो सपने के माध्यम से हमें सूचित करता है अगर सपने में बंदर हमें उछल कूद करता हुआ नजर आए यह महज एक मस्तिष्क के द्वारा बनाया गया आपकी ही छवि को दर्शाता है ।
● जब भी मनुष्य अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित होता है या माने उसके दिमाग में परेशानी या इसी प्रकार का उटपटांग बातें बन रही होती हैं तो ऐसे में हो सकता है कि सपने में बंदर दिखाई दे और आपको बताना चाहता है की आपके दिमाग एक बंदर की भांति उछल कूद मचा रहा है जिस प्रकार बंदर एक मिनट शांत नहीं रह सकता उसी प्रकार आपका दिमाग भी बेचैन है
● ऐसे में आप शांति से काम ले अपने दिमाग को शांत रखे,तथा किसी प्रकार का निर्णय लेने से पहले कई बार सोचें इसमें क्या सही है और क्या गलत है आपको अपने दिमाग पर काबू रखने की आवश्यकता है। नमस्कार दोस्तों आज के लिए बस इतना ही
● जब भी मनुष्य अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित होता है या माने उसके दिमाग में परेशानी या इसी प्रकार का उटपटांग बातें बन रही होती हैं तो ऐसे में हो सकता है कि सपने में बंदर दिखाई दे और आपको बताना चाहता है की आपके दिमाग एक बंदर की भांति उछल कूद मचा रहा है जिस प्रकार बंदर एक मिनट शांत नहीं रह सकता उसी प्रकार आपका दिमाग भी बेचैन है
● ऐसे में आप शांति से काम ले अपने दिमाग को शांत रखे,तथा किसी प्रकार का निर्णय लेने से पहले कई बार सोचें इसमें क्या सही है और क्या गलत है आपको अपने दिमाग पर काबू रखने की आवश्यकता है। नमस्कार दोस्तों आज के लिए बस इतना ही
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें। आपका दोस्त •••• उदयराज ••• धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.