सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सपने में अदरक देखना, खरीदना, अथवा खाने की पूर्ण व्याख्या | Adrak-Sapne Me Adrak Dekhna

SAPNE SE HAQEEQAT TAK

Sapne Me Adrak Dekhna 

सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय- Sapne Me Adark DekhnaSapne Me Adark Khaate Dekhna, Sapne me adrak kutna,  Sapne Me Khrab Adrak Dekhna,  Sapne Me Adrak Wali Chaay DekhnaSapne me Adrak kuntana, Sapne Me Adrak beachete Dekhana का क्या मतलब हो सकता है, आइये जानते है -

सपने में अदरक देखना, खरीदना, अथवा खाने की पूर्ण व्याख्या | Adrak-Sapne Me Adrak Dekhna
sapne me adrak dekhna 

सपने में अदरक देखना

दोस्तों सपने देखना किसको अच्छा नहीं लगता खास तौर पर उस वक्त जब सपने में कुछ मजेदार सीन चल रहा होता है उस समय तो मनो ऐसा लगता है की कुछ देर और सपना देख ले, और कभी तो ऐसे भी सपने आ जाते है जो की बहुत डरावने होते है, कभी-कभी तो सपना देखने के बाद तो हमारे शरीर से पसीना तक निकल जाता है, या तो हम सपने के बीच से निकल जाते है ( जाग जाते है ) दोस्तों सपने में कभी-कभी कुछ ऐसा भी देख लेते है जिसके बारे में हमें जानने की जिज्ञासा होती है की आखिर जो सपना हमने देखा है उसका क्या मतलब होता है, दोस्तों हम हमारे ब्लॉग सपने से हकीकत तक में सपने से मिलने वाले शुभ अथवा अशुभ संकेतों के बारे में लिखते है, की आखिर हमने जो सपना देखा है उसका क्या फल हो सकता है, जिसमें से आज हम जानेंगे सपने में अदरक देखना के बारे में तो आइये सूरू करते है -

Sapne Me Adrak Dekhna)

सपने में अदरक देखना – 

दोस्तों यदि आपने भी अपने सपने में अदरक को देखा है तो यह सपना बहुत ही शुभ फल देने वाला सपना है, सपने में अदरक को देखना जातक के मान-सम्मान में वृद्धि को दर्शाता है, सपने में अदरक देखने का मतलब है सपना देखने वाले जातक को सम्मान की प्राप्ति हो सकती है|, या सम्मान में वृद्धि होगी, सपने में अदरक देखना कही न कही धन लाभ को भी दर्शाता है, 

(Sapne Me Adrak Khaana)

सपने में अदरक देखना, खरीदना, अथवा खाने की पूर्ण व्याख्या | Adrak-Sapne Me Adrak Dekhna
sapne me adrak khaate dekhna
सपने में अदरक खाना – 

यदि आपने भी सपने में अदरक को खाते हुए देखा है तो इसका मतलब भी शुभ फल के प्राप्त होने  को दर्शाता है, सपने में अदरक को खाने का मतलब है की यदि सपना देखने वाला जातक किसी नौकरी से जुड़ा है तो सपना देखने वाले जातक को अपने उच्चाधिकारी से सहयोग अथवा मान-सम्माम प्राप्त होगा। और यदि व्यापारी अपने सपने में अदरक को देखते है तो सपना देखने वाले जातक को धन लाभ होगा (कमाई अच्छी हो, आपको अपनी पेमेंट मिल जय, रुका हुवा धन मिलना, चाहे वह धन किसी के सहयोग स्वरूप ही क्यों न हो ) जो किसी भी अवस्था में हो सकता है। 

( Adrak wali chaay pina )
सपने में अदरक देखना, खरीदना, अथवा खाने की पूर्ण व्याख्या | Adrak-Sapne Me Adrak Dekhna
sapne me adrak wali chaay pina

अदरक वाली चाय पीना  

दोस्तों यदि आप अपने सपने में अदरक वाली चाय पीते है, मतलब जो चाय आप सपने में पी रहे है उस चाय में आपको अदरक के स्वाद का अनुभव हो रहा है, ऐसा सपना देखने का मतलब आप अपने सभी सपनों को पूरा करने में सफल होंगे आपकी और अधिक वाली चाहत पूर्ण होगी, सपने में अदरक का स्वाद का अनुभव आप के जीवन में और अधिक खुशियों के आने का संदेश देता है।      

( Sapne Me khrab Adrak Dekhna )

सपने में खराब अदरक देखना - 

दोस्तों यदि आपने भी अपने सपने में खराब अथवा संडे गले अदरक को देखा है तो यह सपना अच्छा सपना  नहीं माना गया है  यह सपना एक अशुभ फल देने वाला सपना है|सपने में अदरक को ख़राब अथवा संडे ,गले देखना जातक के मान-सम्मान में हानि को दर्शाता है,|या फिर सपने में खराब अदरक देखना जातक को कही न कही धन, स्वास्थ हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। 

( Sapne Me Adrak kutate Dekhna )

सपने में अदरक कूटते देखना -

दोस्तों यदि आपने अपने सपने में अदरक को कूटते हुए देखा है तो यह सपना भी शुभ फल देने वाला सपना है, सपने में अदरक को कूटते देखना जातक के किसी नए अवसर के प्राप्त होने को दर्शाता है, सपने में अदरक को कूटते देखने का मतलब है सपना देखने वाले जातक को किसी नए अवसर की प्राप्ति हो सकती है। 

( Sapne Me Adrak kutate Dekhna )

सपने में अदरक बेंचते देखना -

दोस्तों यदि आपने अपने सपने में अदरक को बेंचते हुए देखा है तो यह सपना भी शुभ फल देने वाला सपना है, सपने में अदरक को बेंचते देखना के फलस्वरूप जातक को अपने प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त होने को दर्शाता है। जिससे आपके परिवार के सदस्य पर परेशानी और आर्थिक दबाव भी कम होगा। 

आज के लेख मे हमने आपको Sapne Me Adarak Dekhne से सम्बंधित जानकारी देने की  कोशिश की है, आशा करता हु आप को पसंद आया होगा, यदि आपके मन में भी कोई प्रश्न है तो Comment कर के पूछ सकते है.

अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में नारियल देखना 13 अवस्था-नारियल फूल,पेड़,हरा नारियल,पानी,Coconut

Sapne Me Nariyal Dekhna सपने में नारियल देखना 13  मतलब  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज मे हमारा आज का विषय है  Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना  । यहां आपकी सूविधा को मद्धेनजर रखते हुए विषय-सूची प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से सपने में नारियल  देखना की जिस भी अवस्था को जानना चाहते है उस पर क्लिक करके सीधे उस अवस्था पे आसानी से पहुंच सकते है    Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना की 13 अवस्था -विषय सूची Contents [ hide ]   नारियल  का परिचय  -

सपने में सेब देखना की 16 अवस्था | Sapne Me SEB Dekhna, Apple Dream meaning in Hindi,

सपने में सेब देखना, Sapne me SEB Dekhna   ( Apple Dream Meaning In Hindi ) नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हकीकत तक में सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में सेब देखना, Sapne Me SEB Dekhna - आज हम जानेंगे सपने में सेब देखना {Sapne Me SEB Dekhna} के बारे में, जिसे English में Apple कहते है। सपने में सेब देखना तो एक अवस्था हो गई लेकिन जिस प्रकार सभी सपनों का मतलब उनकी अवस्थाओं पर निर्भर करता है, की सपने में किसी चीज को किस अवस्था में देखा है, ठीक उसी प्रकार सपने में सेब देखना की भी अलग -२ अवस्था है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की सपने में सेब देखना की कौन सी अवस्था शुभ है और कौन अशुभ, तो आइये जानते है सपने में सेब देखने की सभी अवस्था - सेब खाने के फायदे (SEB KE FAYDE  ) सेब में बहुत सरे पोषक तत्व पाए जाते है, जिसके कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी हमें प्रति दिन १ सेब खाने की सलाह देते हैं। आयुर्वेद के अनुसार भी, सेब त्वचा के रोग, दिल का दौरा,  बुखार,  कब्ज आदि  में लाभ पहुंचाता है,    आइये जानते है सपने में सेब देखना कैसा हो सकता है - Sapne Me Seb

सपने में पुजारी देखना sapne me pujari dekhna

sapne me pujare dekhna  सपने में पुजारी देखना  नमस्कार दोस्तों आज सपने की इस शीरीज में मै आप को बताने जा रहा हु  सपने में पुजारी देखना कैसे होता हैसाथ ही साथ मै आप को इसके संबंधित   कुछ और बातो के बारे में बताने वाला हु   सपने में पुजारी देखना   sapne me pujari  dekhna    जैसे- सपने में मंदिर देखना,सपने में प्रसाद खाना ,सपने प्रसाद बाटना ,सपने में माता दुर्गा को देखना आज हम आप को इन सभी बातो के बारे में बताएंगे  दोस्तों सपने किस वक्ति को नही आते सपने हर किसी को आते है किसी को याद रहते है तो कोई कोई व्य्क्ति सुबह उठने पर सपने को भूल जाते है  जिन्हे सपने याद  है और सपने में कुछ ऐसा देखा  जिससे उस सपने के अर्थ के बारे में  जानने की इच्छा भी होते है इसी विषय पर आज मै आप को सपने के हकीकत से रूबरू करने वाला हु आइये जानते है सपने में पुजारी देखना के कुछ अवस्था .....     [१] सपने में पुजारी देखना  [२] सपने में मंदिर देखना  [३] सपने में प्रशाद खाना  [४] सपने में प्रशाद बाटना [५]सपने माँ दुर्गा को देखना  [६]सपने में जलता हुआ दिया देखना sapne me pujare dekhna  सपने