Sapne Mein Pyaj Dekhna
सपने में प्याज देखना - पूर्ण व्याख्या
नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर से आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है
सपने में प्याज देखना
वैसे तो वास्तविक जीवन में प्याज भी सभी घरो के रसोई की जान है ,प्याज का प्रयोग होते हुए हम सभी अपने अपने घरो में देखते ही है ,प्याज हमारे लिए बहुत फायदेमंद भी होता हैं गर्मी यो में प्याज का सेवन हमें लू लगने से भी बचाता है ,वही सपने में भी प्याज दिख जय तो सपने में प्याज देखने के बारे ने जानने की इच्छा भी होती है ,
तो आइये चलते है अपने आज के विषय (सपने में प्याज देखना) पर -
sapne mein pyaj dekhna दोस्तों जैसा की हमने आप से पहले भी बताया है की सभी सपनों का फल देखे गए सपने की अवस्था पर निर्भर करता है , की देखे गए सपने के द्वारा हमें शुभ फल मिलने वाला है या अशुभ उसी प्रकार सपने में प्याज देखने की भी अलगअलग अवस्था है।
आइये जानते है सपने में प्याज देखने की पूर्ण अवस्था -
(sapne mein pyaj dekhna ) -
सपने में प्याज देखना
(sapne mein pyaj dekhna ) - दोस्तों यदि आप ने भी सपने में प्याज देखा है तो ऐसा सपना शुभ सपना नहीं माना गया है सपने में प्याज देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में किसी न किसी रूप में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में प्याज का ढ़ेर देखना -
( Sapne Me Pyaj ka dher Dekhna ) - दोस्तों यदि आप ने भी सपने में प्याज का ढ़ेर देखा है ,मतलब एक साथ बहुत सारे प्याज को एक ही स्थान पर इकट्ठा देखा है तो ऐसा सपना भी शुभ सपना नहीं माना गया है एकसाथ बहुत सारे प्याज को एक ही स्थान पर इकट्ठा देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में परसनी का सामना पड़ सकता है
सपने में प्याज खरीदते देखना -
( Sapne Me Pyaj khridte Dekhna ) - दोस्तों यदि आप ने भी सपने में प्याज को खरीदते देखा है तो ऐसा सपना शुभ सपना माना गया है सपने में प्याज को खरीदते देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में हो सकता है आप के जीवन में कुछ परेशानी चल रही है वह अब ख़तम होने वाली है।
सपने में प्याज काटते देखना -
( Sapne Me Pyaj katate Dekhna ) - यदि आप ने भी सपने में प्याज को काटते देखा है मतलब आप सपने में प्याज को काट रहे है तो ऐसा सपना शुभ सपना नहीं माना गया है ,सपने में प्याज को काटते देखने के फल स्वरुप आने वाले समय में आप को किसी से मदभेद का सामना करना पड़ सकता है वो चाहे आप का कोई मित्र हो या पडोसी ,अथवा किसी रिस्तेदार के साथ बात विवाद हो सकता है, यदि आप ने भी सपने में प्याज काटते देखा तो ,ऐसे सपने के पश्चात आप को अपने वाणी पर नियंत्रण करना चाहिए ,ताकि आप का किसी से बात-विवाद न हो।
![]() |
Sapne mein pyaj dekhna,सपने में प्याज देखना |
सपने में हरे प्याज देखना -
( Sapne Me hare Pyaj Dekhna ) -यदि आप ने भी सपने में
प्याज को देखा है मतलब आप सपने में जिस प्याज को देखा है वो प्याज हरे है, तो ऐसा सपना भी शुभ सपना माना गया है सपने में हरे प्याज को देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में स्वास्थ लाभ मिलने की ओर इशारा करता हैं।
प्याज को देखा है मतलब आप सपने में जिस प्याज को देखा है वो प्याज हरे है, तो ऐसा सपना भी शुभ सपना माना गया है सपने में हरे प्याज को देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में स्वास्थ लाभ मिलने की ओर इशारा करता हैं।
सपने में प्याज खाते देखना -
( Sapne Me Pyaj khate Dekhna ) - यदि आप ने भी सपने में प्याज खाते देखा है मतलब आप सपने में प्याज को खा रहे है तो ऐसा सपना शुभ सपना नहीं माना गया है सपने में प्याज को खाते देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है जो किसी भी रूप में हो सकता है।
सपने में प्याज का फसल देखना -
( Sapne Me Pyaj ki fasal Dekhna ) -यदि आप ने भी सपने में प्याज फसल देखा है मतलब आप सपने में प्याज को खेतो में देखा है तो ऐसा सपना शुभ सपना माना गया है सपने में प्याज की फसल देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में आप को आप के द्वारा किये गए प्रयासों में आप को सफलता मिलेगी ,साथ ही धन लाभ भी हो सकता है।
सपने में प्याज छीलना देखना -
( Sapne Me Pyaj chilte Dekhna ) -यदि आप ने भी सपने में प्याज छीलते देखा है मतलब आप सपने में प्याज को छील रहे है तो ऐसा सपना शुभ सपना माना गया है सपने में प्याज को छीलते देखने के फल स्वरुप जातक अपने भीतरी प्रतिभा को पहचानने में सफल होंगे जिससे आने वाले समय में आप अपने आप को आगे तक ले जा सकता है।
सपने में प्याज से आंसू आना -
(sapme me payj se aansu aana) -यदि आप ने भी सपने में प्याज छीलते देखा है या प्याज काट रहे है जिसके कारण आपके आँख से आंसू आ रहा है ऐसा सपना तब भी आ सकता है जब वास्तविक जीवन में सपना देखने वाला जातक मन ही मन दुखी तो है लेकिन वह रो नहीं सका ऐसी अवस्था में भी सपने में आंसू आ सकता है सपने में आंसू आना आप के मस्तिष्क के तनाव को कम करने में आप की मदद करता है।
दोस्तों आशा करता हु Sapne mein pyaj dekhna,सपने में प्याज देखना पोस्ट आप को अच्छी लगी ,आप अपने प्रश्न अथवा सुझव को कमेंट में लिखना ना भूले।
क्या आपने यह पढ़ा -
FAQ ✓
People also ask
लोगो द्वारा Sapne Me Pyaj Dekhna को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न तथा उनके उत्तर -
1 Question;-सपने में प्याज देखने से क्या होता है?
Answer;-यदि आप ने भी सपने में प्याज देखा है तो ऐसा सपना शुभ सपना नहीं माना गया है सपने में प्याज देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में किसी न किसी रूप में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
2 Question;-सपने में हरा प्याज देखने से क्या होता है?
Answer;- सपने में हरे प्याज को देखने के फल स्वरूप जातक को आने वाले समय में स्वस्थ लाभ मिलने की ओर इशारा करता हैं।
3 Question;-सपने में प्याज काटते देखने से क्या होता है?
Answer;-सपने में प्याज काटते देखा तो ,ऐसे सपने के पश्चात आप को अपने वाणी पर नियंत्रण करना चाहिए ,ताकि आप का किसी से बात-विवाद न हो।
4 Question;-सपने में प्याज छीलते देखने से क्या होता है?
Answer;-सपने में प्याज को छीलते देखने के फल स्वरूप जातक अपने भीतरी प्रतिभा को पहचानने में सफल होंगे जिससे आने वाले समय में आप अपने आप को आगे तक ले जा सकता है।
5 Question;-सपने में प्याज खाते देखने से क्या होता है?
Answer;-सपने में प्याज को खाते देखने के फल स्वरुप जातक को आने वाले समय में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है जो किसी भी रूप में हो सकता है।
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूण एवं उपयोगी हैं।
जवाब देंहटाएंwww.gyanitechraviji.com
धन्यवाद
हटाएंआपका दिन मंगलमय हो ...