Sapne me rote dekhna सपने में खुद को रोते देखना
नमस्कार दोस्तों आज आपके साथ आपका दोस्त उदय राज फिर से एक नया सपना और सपने के अर्थ के साथ आप के समच्छ उपस्थित है
सपनों की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में खुद को या दूसरों को रोते हुए देखना......
sapne me khud ko rote dekhna [ सपने में रोते देखना पूर्ण व्याख्या ] |
Sapne me rote dekhnaसपने में खुद को या दूसरों को रोते हुए देखना |
और इन सपनों का हमारे जीवन पर कुछ ना कुछ वजह जरूर होता है वह सपने मैं क्या देखते हैं कहां के बारे में देखते हैं क्या महसूस करते हैं
यह सभी बातें हमारे सपने में हमें दिखाई देते हैं इन सभी बातों का हमारे जीवन पर घटित होने वाले कोई न कोई संबंध जरूर होते हैं...
अगर हम इन सपना के द्वारा दिए जाने वाले संदेशों को समझ ले तो हमसे होने वाली गलतियों या हमारे द्वारा किसी ऐसे कार्य से जिससे हमें
नुकसान हो सकता हो उसका पूर्वाभास कराती है !
sapne me khud ko rote dekhna [ सपने में रोते देखना पूर्ण व्याख्या ] |
स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपनों को २ भागों में विभाजित किया गया है पहला शुभ स्वप्न और दूसरा अशुभ स्वप्न सपने में अगर खुद को या
किसी दूसरे को रोते हुए देखा है इसका अर्थ है आने वाले समय में सपने में रोने वाले
sapne me khud ko rote dekhna [ सपने में रोते देखना पूर्ण व्याख्या ] |
व्यक्ति को मान सम्मान की प्राप्ति होगी अगर जातक देखता है किसी की मृत्यु होने के कारण रो रहा है तो इसमें जिस व्यक्ति की मृत्यु का सपना देखा रहा है उस व्यक्ति की आयु में वृद्धि को दर्शाता है और रोने वाले व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि को दर्शाता है |
sapne me khud ko rote dekhna [ सपने में रोते देखना पूर्ण व्याख्या ] |
स्वप्नविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति सपने में रोता है. वह व्यक्ति असल जिंदगी में अपने दुखों को दबाकर नहीं रोक पाता वह सपनों के द्वारा
रोक कर अपने दुखों को कम करता है . आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आज के लिए बस इतना ही
नमस्कार दोस्तों फिर मिलेंगे अगले स्वप्नफल के साथ आपका दोस्त उदय राज ..........
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.