सपने में पारी देखना sapne me pari dekhna
[ Angel dream meaning ]
सपने में परी देखना sapne me pari dekhna |
उसके बड़े-बड़े सफेद पंख होते हो ऐसी बातों की उत्सुकता किसको नहीं होती जब हम अपने बचपन के दिनों में अपने दादा दादी या बड़े बुजुर्गों से कहानियों में परी की कहानी सुना करते थे -
मन ही मन परियों की छवि बना लिया करते रहे थे या हमें कभी फिल्मों के द्वारा या कभी पुस्तकों के द्वारा परियों के बहुत सारे चित्र देखने को मिलते हैं। यह एक काल्पनिक चित्र ही हुआ करते हैं मेरे हिसाब से शायद ऐसे कोई इंसान इस दुनिया में तो नहीं होगा आपको क्या लगता है चित्रों में जो हमें परी की तस्वीर दिखती है वह एक सुंदर स्त्री की होती है।
एक सुंदर स्त्री या छोटे छोटे सुंदर बच्चो को भी परी के जैसा कह कर सम्बोधन कर सकते है यह सुनने वाले को भीअच्छा लगता है , चलिए आज जानते हैं सपने में परी देखना का क्या अर्थ होता है।
सपने में परी देखना sapne me pari dekhna |
sapne me pari dekhna-
दोस्तों सपने में परी देखना यह बहुत शुभ स्वप्न माना गया है ऐसे सपने किसी किसी इंसान को नजर आते हैं सपना भाग्यशाली होने को दर्शाता है।सपने में परी देखना ,sapne me pari dekhna-
सपने में परी देखने का मतलब आपको आपके कार्य में आपको सफलता प्राप्त होने का भी संकेत है।सपने में परी के साथ खुद को घूमते हुए देखना-
यदि आप पारी के साथ खुद को घूमते हुए देखते है इसका मतलब यदि आप बीमार है और आपको परी के सपने आते हैं तो आपको जल्द बीमारी से मुक्ति मिल जाएगी मतलब आपको स्वास्थ्य में लाभ होगा।
सपने में परी को उड़ते हुए देखना-
यदि आप ने सपने में पारी को आकाश में उड़ते हुए देखा है यह सपना आपको धन वृद्धि की ओर भी इशारा करता है मतलब आपको धन लाभ होगा।सपने में परी से बातें करते देखना-
अगर आप सपने में परी को देखते हैं और उससे बातें करते हैं तो यह सपना भाग्यशाली लोगो को आता है यह आपके मान सम्मान में वृद्धि होने को दर्शाता है।दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपको संतुष्टि मिलेगी जल्द ही फिर मुलाकात होगी अगले स्वप्न फल के साथ आज आप ने जाना सपने में पारी देखना |
नमस्कार
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.