Sapne Me EXAM Dekhna सपने में परीक्षा देते देखना नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने dream blog mein । आज आपके सामने फिर से उपस्थित हैं आप का दोस्त उदय राज आपके द्वारा देखे गए सपने के फल के साथ । सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में परीक्षा देखना सपने में परीक्षा देखना दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हों हम सभी को सपना तब ही आता है जब हम निंद्रा अवस्था में होते हैं कभी-कभी सपने में ऐसी चीजें भी दिख जाती हैं जो हमारे वास्तविक जीवन में नहीं चल रही होती या फिर ऐसे सपने आते हैं जो हम समय बिता चुके होते हैं सपने हमारी सोच पर निर्भर करते हैं जैसा हम सोचते हैं जो हम सोचते हैं वैसे ही सपने हमें दिखाई देते हैं यदि माने तो एक बच्चा भी सपने देखता है उनके सपनों में उन्ही के प्रकार के वस्तु स्थान या सगे संबंधी लोग ही दिखाई देते हैं क्योंकि उनके दीमाग में वही तक की जानकारी है उन्होंने अभी तक बचपन का जीवन ही देखा और जना हैं बच्चे जैसे-जैसे बढ़ेंगे वैसे वैसे उनके दिमाग में तरह-तरह की बातें तरह तरह की छवि कहीं ना कहीं रह जाती हैं । जो सपने के रू...
दोस्तों मुझे स्वप्न के अर्थ में रुचि होने के कारण मैंने इस blog - Sapne Se Haqeeqat Tak को शुरू किया है मुझे सपने का मतलब के बारे में जानना सपने में देखना की अवस्था दोस्तों को बताना अच्छा लगता है जो जानकारी मुझे प्राप्त होती है फिर मेरे साथ घटित होती है मैं Sapne se Haqeeqat Tak ब्लॉग में शामिल करता रहता हूं धन्यवाद