Contents [ hide ] Sapne mein kauwa dekhna sapne mein kauwa dekhna नमस्कार दोस्तों - आप का स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग में ---- सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में कौआ देखना। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है सपना हर किसी को आता है वो भी तब जब वह निंद्रा अवस्था में होता है सपना हमे सोते समय आ जाता है इसमें हमारा कोई वश नहीं होता हमे तो दिन में भी सपने आ जाते है परन्तु दिन के सपने के की अपेक्षा रात को देखा गया सपना सपनो के अर्थ के लिये ज्यादा मह्त्व रखता है। दोस्तों जनवरो तथा पशु पक्षियों में एक अलग ही प्रकर की शक्ति होती है उनका सिक्स सेंक हमरे सिक्स सेंक अपेक्छा ज्यादा एक्टिव होता है जिससे उन्हें अपने ऊपर आने वाले खतरे का पहले से ही अनुमन लग जाता है जिससे वे अपनी सुरक्षा कर सकते है। उसी प्रकार वे हमे भी कुछ संकेत देते है। यदि हम उसे समझ सके तो हमे भी आने वाले संकट का अनुमान लग सकता है। सपने में कौआ देखना - दोस्तों कभी कभी सपने में हमे कौआ भी दि...
दोस्तों मुझे स्वप्न के अर्थ में रुचि होने के कारण मैंने इस blog - Sapne Se Haqeeqat Tak को शुरू किया है मुझे सपने का मतलब के बारे में जानना सपने में देखना की अवस्था दोस्तों को बताना अच्छा लगता है जो जानकारी मुझे प्राप्त होती है फिर मेरे साथ घटित होती है मैं Sapne se Haqeeqat Tak ब्लॉग में शामिल करता रहता हूं धन्यवाद