Sapne mein kauwa dekhna

sapne mein kauwa dekhna

नमस्कार दोस्तों - आप का स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग में ----
सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में कौआ देखना।
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है सपना हर किसी को आता है वो भी तब जब वह निंद्रा अवस्था में होता है सपना हमे सोते समय आ जाता है इसमें हमारा कोई वश नहीं होता हमे तो दिन में भी सपने आ जाते है परन्तु दिन के सपने के की अपेक्षा रात को देखा गया सपना सपनो के अर्थ के लिये ज्यादा मह्त्व रखता है।
दोस्तों जनवरो तथा पशु पक्षियों में एक अलग ही प्रकर की शक्ति होती है उनका सिक्स सेंक हमरे सिक्स सेंक अपेक्छा ज्यादा एक्टिव होता है जिससे उन्हें अपने ऊपर आने वाले खतरे का पहले से ही अनुमन लग जाता है जिससे वे अपनी सुरक्षा कर सकते है। उसी प्रकार वे हमे भी कुछ संकेत देते है। यदि हम उसे समझ सके तो हमे भी आने वाले संकट का अनुमान लग सकता है।
सपने में कौआ देखना -
दोस्तों कभी कभी सपने में हमे कौआ भी दिखाई दे जाता है वैसे तो सपने में कौए का दिखाई देना एक रेयर सपना है जो की बहुत ही कम लोगो को ही दिखाई देता है माना जाता है कि सपने कौआ देखना एक अशुभ फल देने वला सपना है जिसके फलस्वरूप जातक को किसी अशुभ समाचार से गुजरना पड़ सकता है या फिर आने वाले समय में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में कौए का बोलना -
सपन में यदि आप को कौआ बोलते हुवे दिखाई देता है तो ऐसा सपना भी शुभ नहीं मना जाता ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन हनि अथवा किसी अशुभ सन्देश का समना करना पड़ सकता है।
सपने में कौआ सर पर बैठना
सपने में यदि कौआ सर पे आकर बैठ जाय तो ऐसा सपना भी शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है यदि सपने में कौआ सर पे आकर बैठ जाए तो जतक को किसी बीमरी का सामना करना पड सकता है अथवा परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ खराब हो सकता है।
सपने में मरा कौआ देखना -
दोस्तों यदि सपने में आपने मरे कौआ को देखा है तो यह एक शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप सपने में मरे हुए कौए का दिखना बीमारी में सुधार होने को दर्शाता है। मतलब यदि आप काफी समय से बीमारी से परेशान है तो अब जल्द ही आपको बीमारी से आराम मिल सकता है।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आप से जल्द मुलाकात होगा अगले नए स्वप्नफल के साथ तब तक के लिए....... नमस्कार धन्यवाद ।
इन सपनो के मतलब भी देख सकते है --
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.