Sapne me kutta,dog dekhna सपने में कुत्ता देखना ,काटना ,भोकना , कुत्ते का रोना
सपने में कुत्ता देखना | सपने में काला कुत्ता देखना |
---|---|
सपने में कुत्ते को दौड़ते हुए देखना | सपने में सफेद कुत्ता देखना |
सपने में पागल कुत्ता देखना | सपने में कुत्ते का झपटना |
सपने में कुत्ते का काटना | सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना |
सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखना | सपने में कुत्ते को सोते हुए देखना |
सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना | सपने में कुत्ते का जोड़ा देखना |
सपने में कुत्ते का पीछे पड़ना | सपने में गंदा कुत्ता देखना |
सपने में कुत्ते को तैरते हुए देखना | सपने में कुत्ते को लड़ते हुए देखना |
दोस्तों जब हम मनुष्य अपनी रोज के दिनचर्या के बाद जब रात को सोते है तो जाने अनजाने सपनों के द्वारा अलग-अलग चित्र या कहानी दिखाई देती है। जिसकी अपनी अलग-अलग अवस्था होती है, जिसके आधार पर हम सपने के द्वारा दिए जाने वाले संकेतो को जानते है तो आइए जानते है सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है -

Seeing a dog in dreams
दोस्तों कभी-कभी हम सपने में कुत्ता भी देखते हैं। वैसे तो हमारे जीवन के साथ कुछ जानवर भी हम लोगो के साथ घुल मिल गए हैं जिसमें एक जानवर कुत्ता भी है जो हमारे बीच वफादारी के साथ रहता है।
• आज हम जानेंगे सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है और उसकी कौन-कौन सी अवस्थाएं होती है। या कहे की सपने में कुत्ता को हमने किस अवस्था में देखा जिससे आने वाले या होने वाले शुभ अशुभ फलों या घटनाओं का अनुमान लगाया जा सके आइए जाने इसकी कुछ अवस्थाएं •••
सपने में कुत्ता देखना----
• सपने में कुत्ता देखना यह एक शुभ सपना है मान्यता है कि अगर किसी को सपने में कुत्ता दिखाई दे तो उसकी मुलाकात किसी खास दोस्त से होगी या फिर किसी दोस्त को या आपके चाहनेेे वाले को आपकी जरूरत है।
सपने में काला कुत्ता देखना - सपने में काला कुत्ता देखना भी शुभ माना गया है वैसे भी ऐसा सपना भैरव बाबा की कृपा को दर्शाता है क्योंकि काला कुत्ता भैरव बाबा की सवारी है अगर आपको भी भी सपना आया है शुभ समाचार मिल सकता है या आपकी मुलाकात किसी मित्र से होगी या फिर नए मित्र बनेंगे।
सपने में सफेद कुत्ता देखना--- अगर आपको सपने में सफेद कुत्ता दिखाई दे तो समझ लीजिए आपकी मुसीबत में कोई ना कोई आपका सहायक बनेगा फलस्वरूप माने तो आपकी मुसीबत खत्म होने वाली है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो इसका मतलब है उसका विवाह जल्द ही हो सकता है।
सपने में पागल कुत्ता देखना-- सपने में यदि आपको किसी प्रकार से पागल कुत्ता दिखाई दे तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को समझना चाहिए की आपको किसी समस्या से सामना करना पड़ सकता है। या नुकसान हो सकता है ,शारीरिक एवं आर्थिक कष्ट हो सकता है इस तरीके से यह एक अशुभ स्वप्न है।
सपने में कुत्ते को झपटते हुए या काटते हुए देखना-- सपने में अगर आपने कुत्ते को काटते या अपने ऊपर झपकते हुए देखा है यह भी एक बुरा सपना है। इसके फलस्वरूप सपना देखने वाला व्यक्ति किसी रोग की चपेट में आ सकता है अगर कुत्ते को अपने ऊपर झपट ते हुए देखता है तो शत्रु से हानि हो सकती है।
सपने में कुत्ते का काटना दोस्तों यदि आप ने सपने में कुत्ते को खुद को काटते हुए देखा है मतलब आप ने सपने में देखा है की कुत्ता आप को काट रहा है तो यह एक अशुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को कसी बीमारी का सामना पड़ सकता है।
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना---
• दोस्तों यदि आपने सपने में कुत्ते को रोते हुए देखा है तो यह एक अशुभ सपना माना गया है। वैसे तो कुत्ते को हम वास्तविक में अपने आस पास भी रोते देखते हैं तो ऐसा मनते है की कही कुछ बुरा होने वाला है या किसी के मृत्यु की सूचना भी मिल सकती है। ठीक उसी प्रकार सपने में कुत्ते क रोने के फलस्वरूप जातक को बुरी खबर, कारोबार में नुकसान या मृत्यु की समाचार मिल सकता है।
● उपाय -- मानना है अगर आपको बुरे सपने जब भी आते हैं तो सुबह उठते ही बिना किसी से बात करें तुलसी के पेड़ के समक्ष जाकर के सपने को बोल देना चाहिए इससे उसका प्रभाव खत्म या काफी हद तक कम हो जाता है।
सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखना- यदि आपने सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखा है तो यह एक शुभ फल देने वाला सपना है। सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखने के फलस्वरूप जतक को नौकरी में पदोन्नति प्राप्त होने को बताया गया है वही यदि कोई विद्यार्थी सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखता है तो परीक्षा में सफलता प्राप्त होने का संकेत प्राप्त होता है। या कहे तो किसी भी प्रकार से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
सपने में सोता हुआ कुत्ता देखना-- अगर आपने भी सपने में सोते हुए कुत्ते को देखा है तो यह एक अशुभ स्वप्न कह सकते हैं क्योंकि सोते हुए कुत्ते को देखना कार्य में बाधा या फिर किसी कार्य के बिगड़ने को बताता है
सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना --- आपने यदि सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखा है यह भी एक अशुभ फल देने वाला सपना है यदि सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखा है तो यह जान ले की भैरव बाबा आपको सचेत कर रहे हैं या कहे तो सावधान रहने का संकेत दे रहे हैं कि आपको किसी प्रकार समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में कुत्ते का जोड़ा देखना---सपने में कुत्ते का देखना एक शुभ सपना है। या दो कुत्तों को साथ-साथ देखना यह दर्शाता है जातक को आपके प्रेमी से ढेर सारा प्यार मिलेगा और दोस्तों का साथ मिलेगा यह एक शुभ सपना है
सपने में कुत्ते का पीछे पड़ना---अगर आप सपने में देखते हैं की कोई कुत्ता आपका पीछा कर रहा है इसका अर्थ है की आपकी दिनचर्या काहे लाइफस्टाइल में कमी है आपको इसे सुधारने की जरूरत है
सपने में गंद कुत्ता देखना आप यदि सपने में गंदे कुत्ते को देखते है ऐसे सपने भी अशुभ सपने की श्रेड़ी में आते है आप सपने में जो कुत्ता देख रहे है जो बिल्कुल साफ नहीं है गंदा है इस सपने के फलस्वरूपा असफलता प्राप्त होना मतलब आपको असफलता किसी कार्य में किसी क्षेत्र में मिल सकती है।
सपने में कुत्ते को तैरते हुए देखना
अगर आपने देखा है कि कोई कुछ काम पानी में तैर रहा है और आपकी ओर आ रहा है इसका मतलब है की आपको भाग्य का साथ मिलेगा आपके बिगड़े कार्य बनेंगे
सपने में कुत्ते को लड़ते हुए देखना,--
अगर आपने सपने में दो कुत्तों को आपस में लड़ते हुए देखा है तो यह भी एक शुभ स्वप्न है यह धन वृद्धि की ओर इशारा करता है
•आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करें subscribe करें ताकि हम जो भी पोस्ट डालते उसका notification आप को मिल सके,,,,,नमस्कार धन्यवाद्
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.