Sapne mein Ghdi dekhna/ watch dreams meaning
Sapne mein Ghadi dekhna - नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने ड्रीमब्लॉग में दोस्तों आज उदय राज फिर से एक नए स्वप्नफल के साथ आप के समछ हाजिर है दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में घड़ी देखना दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनो का मतलब
उनकी अवस्था पे निर्भर करता है उसी प्रकार सपने में घड़ी देखने की भी अलग-अलग अवस्था है जिनके बारे में हम आप को एक-एक कर बताने वाले है।
Dreams meaningआइए जानते है सपने में घड़ी देखना तथा घड़ी देखने की अवस्था अनुसार फल के बारे में ---
![]() |
Sapne mein Hath Ghadi dekhna, watch , dreams meaning |
सपने में घड़ी देखना -
हम आप तो रुक जाते है और आराम भी करते है जिस दौरान हमे सपने देखने को मिलते है सपने में हमे घड़ी भी दिख सकती है तो हम जानेंगे सपने में घड़ी देखने का क्या मतलब होता है। घड़ी देखने की क्या क्या अवस्था हो सकती है।
दोस्तों यदि आप ने भी सपने में घड़ी देखा है तो सपने के फलस्वरूप जातक को यात्रा पे जाना पड़ सकता है।
आइए जानते है सपने में घड़ी देखने की कुछ और अवस्था ---
सपने में नई घड़ी देखना -
सपने में यदि आपको नई घड़ी दिखती है तो सपने के फलस्वरूप जातक को व्यापार में लाभ हो सकता है तथा पुरानी किसी मुसीबत से छुटकारा प्राप्त हो सकता है अथवा किसी बीमारी से छुटकारा भी प्राप्त हो सकता है।
![]() |
सपने में घड़ी गुम होना |
सपने में घड़ी गुम होना -
सपने में हाथ घड़ी में टाइम देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप अपने हाथ घड़ी में टाइम देख रहे है तो यह बहुत ही शुभ सपने के श्रेड़ी में आता है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ अथवा किसी कार्य के सफल होने को दर्शाता है जिससे आप के मन में खुशी एवं शांति मिलेगी।
सपने में खराब दीवाल घड़ी देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप खराब घड़ी अथवा दीवाल घड़ी देख रहे है तो यह अशुभ सपना हो सकता है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन हानि अथवा किसी से नोक झोक का सामना करना पड़ सकता है।
![]() |
सपने में लेडीज घड़ी पहनते देखना |
सपने में लेडीज घड़ी पहनते देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप सपने में घड़ी पहन रहे है अथवा पहन रही है तो यह एक शुभ सपना है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन लाभ हो सकता है वह किसी भी रूप में हो चाहे वह आप का किसी के पास रुका हुआ पैसा ही क्न्यो ना हो। एवम यदि यही सपना कोई कुंवारी स्त्री देखती है तो यह विवाह योग को दर्शता है।
और यदि आप सपने में घड़ी को उतार रहे है तो यह सपना घरेलु कलह अथवा घर के किसी सदस्य के बीमार होने को दर्शता है।
सपने में घड़ी खरीदते देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप घड़ी को खरीद रहे है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन का लाभ मिलेगा एवं मुसीबत से छुटकारा प्राप्त हो सकता है ऐसा सपना भी शुभ सपने की श्रेड़ी में आता है।
सपने में घड़ी को तोड़ते देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप सपने में घड़ी को तोड़ देते है अथवा किसी प्रकार से बिगाड़ देते है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है अथवा सेहत में कमी नजर आ सकती है।
सपने में घड़ी सही करते देखना
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप सपने में घड़ी को ठीक कर रहे है अथवा करा रहे है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक के कारोबर में लाभ अथवा बिगड़े कामो का बनना ,बीमारी में सुधर को दर्शता है।
सपने में घड़ी को बेचते देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप सपने में घड़ी को बेच रहे है तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को व्यापार से फ़ायद होना अथवा नए कार्य के शुरुवात होने को दर्शता है यह एक शुभ सपना है।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हु हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप को अच्छी लगी हो आप से जल्द फिर मुलाकात होगा एक और नए स्वप्नफल के साथ के लिए नमस्कार।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.