Sapne me chipkali dekhna [Lizard dreams meaning]
![]() |
Sapne me chipkali dekhna। सपने में छिपकली देखना। Sapne mein chipkali dekhna [Lizard dream meaning] |
आइए जानते है सपने में छिपकली देखना तथा छिपकली देखने की अवस्था अनुसार प्राप्त होने वाले शुभ अशुभ फल के बारे में ---
सपने में छिपकली देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में छिपकली देखा है तो हम आप को बता दे स्वप्न-शास्त्र एवं वस्तु शास्त्र में छिपकली को लेकर कई शुभ अथवा अशुभ फलो के बारे में बताया
गया है जो की सपने में छिपकली को देखने की अवस्था पर निर्भर करता है,वस्तु-शास्त्र में छिपकली का सुनहरे रंग की फोटो को जिसका बैकग्राउंड लाल रंग का और फ्रेम
सुनहरे रंग का हो ऐसे तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाने से धन संचय करने में मदद मिलती है वह इस लिए क्युंकि छिपकली को कुबेर का सवारी के रूप में माना जाता है।
सपने में छिपकली से डरना
दोस्तों वास्तव में छिपकली से डरना एक आम बात है ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जिनको छिपकली से डर ना लगता हो जहां तक मुझे लगता है छिपकली से पुरषों की
अपेछा महिलाओ को अधिक डर एवं घिन लगता है यह कितना सही है आप कमेंट में जरूर बताये फ़िलहाल यदि आपने सपने में छिपकली से खुद को डरते हुए देखा है तो
कही न कही आप के आत्म विश्वास में कमी को दर्शाता है आप किसी कार्य को करना तो चाह रहे है लेकिन उसे पूरा नहीं कर रहे ऐसी अवस्था में भी आपको सपने में छिपकली से डरने का सपना आ सकता है।
![]() |
Sapne me chipkali dekhna |
सपने में छिपकली मारना
कुछ जीव कही न कही हमारे लिए हितकारी होते है इनमें से एक जीव छिपकली भी है जिसको आप-हम अपने घरों की दीवारों पर कीट-फातंगो का सफाया करते हुए देख -
सकते है यदि हम सपने में छिपकली को मारते हुए देखते है तो ऐसा सपना स्वप्न शास्त्र में अशुभ सपना बताया गया है जो की मानसिक संतुलन में कमी को दर्शाता है किसी
भी कार्य को करने से पहले सोच विचार के करे अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं।
सपने में मरी छिपकली देखना
दोस्तों छिपकली को वास्तु शास्त्र में कुबेर की सवारी बताया गया है यदि हम सपने में छिपकली को मरे हुए देखते है तो ऐसा सपना खर्च की अधिकता अथवा धन हानि को दर्शाता है जो किसी भी रूप में हो सकता है।
सपने में छिपकली को झपटते देखना
दोस्तों छिपकली को हम अक्सर अपने घरो की दीवारों पर कीट फतंगो को झपटते हुए देखा है ये तो छिपकली का अपना स्वभाव है परन्तु यदि हम सपने में भी छिपकली को झपटते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप
को किसी से धोका मिल सकता है अथवा चोरी का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में छिपकली पकड़ते देखना
दोस्तों बहुत ही कम ऐसे लोग होते है जिनको छिपकली से डर न लगता हो ऐसे में छिपकली को पकड़ना ये तो और भी डरने वाली बात है लेकिन सपनो में इंसान क्या क्या नहीं कर लेता कभी कभी हम जो वस्तविक जीवन में
नहीं कर पाते उसे सपने के माध्यम से पूरा कर लेते है जिससे हमारे मस्तिष्क में होने वाला दबाव कम हो जाता है सपने में छिपकली को खुद के द्वारा पकड़ना शुभ सपना माना गया है सपने के फलस्वरूप जातक को आने वाले समय में निश्चित ही धन लाभ होगा।
सपने में गिरगिट देखना शुभ या अशुभ
![]() | |
|
सपने में छिपकली को लड़ते देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में छिपकली को लड़ते हुए देखा है तो ऐसा सपना पारिवारिक कलह का संकेत देता है ऐसे सपने के पश्चात परिवार के सदस्यों को चाहिए परिवार के किसी भी सदस्य के प्रति जुबान , बोली को सोच
समझ के प्रयोग करे अन्यथा विवाद का सामना करना पड़ सकता है अथवा किसी व्यक्ति को बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में घायल छिपकली देखना
सपने में छिपकली का मिलन देखना
दोस्तों आप ने भी अपने सपने में छिपकली को मिलन अवस्था में देखा है तो सपने के फलस्वरूप जातक को विरोधी से सतर्क होने का संकेत प्राप्त होता है अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में छिपकली का कीट को खाते देखना
दोस्तों यदि आप अपने सपने में छिपकली को कीट को खाते हुए देखते है तो यह सपना आपका आप को सतर्क करता है की आपको सोच विचार के काम लेना है अन्यथा कोई आप के दयालु स्वभाव का फायदा उठा सकता है।
सपने में खुद छिपकली को खाते देखना
दोस्तों छिपकली को देख कर ही हमे डर लगता है ऐसे में छिपकली को खाना यह वास्तविक जीवन में सम्भव नहीं यदि आप गलती से भी छिपकली को अथवा उस भोजन को खा लेते है जिसमे छिपकली मरी है तो आपकी तबीयत
खराब हो सकता है. लेकिन सपने हमसे कुछ भी करवा लेते है जैसे खुद को उड़ते देखना ,सपने में पारी देखना जो की वास्तविक जीवन में खुद से उड़ना,परियों को देखना सम्भव नहीं लेकिन सपनो के माध्यम से हम ऐसे बहुत से अवस्थाओं को भी देखते है ,
![]() | |
|
स्वप्नशास्त्र में जिनका शुभ-अशुभ मतलब भी बताता गया है ,यदि आप सपने में खुद को छिपकली खाते हुए देखते है तो वास्तविक जीवन में यह सपना आप को धन लाभ होने अथवा नये अवसर के प्राप्त होने को दर्शाता है।
सपने में रंग बिरंगी छिपकली देखना
अक्सर हम अपने घरो में जो छिपकली देखते है वह या तो हल्के पिले , हल्के भूरे या फिर हल्के काले रंग की होती है क्या आप को पता है Lizard की प्रजातियों में कुछ ऐसी भी छिपकली होती है जो की अपना रंग गिरगिट के जैसे ही बदल सकती है ,
और यदि आप ने सपने में रंग बिरंगी छिपकली देखी है तो यह बहुत ही शुभ सपना माना गया है सपने के फलस्वरूप जातक को नए अवसर प्राप्त हो सकते है
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हु आप से जल्द फिर मुलाकत होगा अगले नए सपने के मतलब के साथ,अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
यदि आप को भी सपनो के अर्थ जानने में रूचि रहती है तो आप के राइट साइड में लगे बेल आइकॉन को क्लिक कर सकते है। नमस्कार।
Sapne me apne daye pair ke talwe me
जवाब देंहटाएंchhipkali ka pesab hona kya hota hai ??
आप को अचानक कही जाना पड सकता है।
हटाएं