सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sapne me chipkali dekhna। सपने में छिपकली देखना,मारना,झपटते,पकड़ते,लड़ते,घायल,मिलन

Sapne me chipkali dekhna [Lizard dreams meaning]

सपने में छिपकली देखना
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आपके अपने ड्रीम-ब्लॉग SAPNE SE HAQEEQAT TAK में दोस्तों आज उदय राज फिर से एक नए स्वप्न-

फल के साथ उपस्थित है और सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में छिपकली देखना दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनो का मतलब उनकी 

अवस्था पर निर्भर करता है ठीक उसी प्रकार सपने में छिपकली देखने के भी अलग-अलग अवस्था है जिनके आधार पर देखे गये सपने के शुभ अथवा अशुभ फल के  बारे 

अनुमान लगाया जाता है हम आज आपको सपने में छिपकली देखने की अवस्था एक-एक कर बताने वाले है।

Lizard Dreams meaning
 
छिपकली अक्सर हमें हमारे घरो के दीवारों, छतो में आसानी से पाया जाने वाला जीव है छिपकली हमारे घरों में आने वाले कीट-फतंगो जैसे मच्छर, मक्खी, मकड़ी, तितली 

आदि को भोजन बना कर अपना जीवन यापन करता है साथ ही हमारे घर को भी कुछ हद तक कीट-फतंगो से मुक्त रखने में हमारा सहयोग भी करता है छिपकली को अक्सर हम अपने 

घरों की दीवारों में चपका हुआ अथवा चपक के चलतें,भागते हुए देखते है यदि कही सपने छिपकली दिख जाए तो इसका क्या मतलब होता है यही आज हम जानने वाले है। 

Sapne me chipkali dekhna। सपने में छिपकली देखना। Sapne mein chipkali dekhna [Lizard dream meaning]
Sapne me chipkali dekhna। सपने में छिपकली देखना। Sapne mein chipkali dekhna [Lizard dream meaning]


आइए जानते है सपने में छिपकली देखना तथा छिपकली देखने की अवस्था अनुसार प्राप्त होने वाले शुभ अशुभ फल के बारे में ---

सपने में छिपकली देखना

दोस्तों यदि आपने भी सपने में छिपकली देखा है तो हम आप को बता दे स्वप्न-शास्त्र एवं वस्तु शास्त्र में छिपकली को लेकर कई शुभ अथवा अशुभ फलो के बारे में बताया 

गया है जो की सपने में छिपकली को देखने की अवस्था पर निर्भर करता है,वस्तु-शास्त्र में छिपकली का सुनहरे रंग की फोटो को जिसका बैकग्राउंड लाल रंग का और फ्रेम 

सुनहरे रंग का हो ऐसे तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाने से धन संचय करने में मदद मिलती है वह इस लिए क्युंकि छिपकली को कुबेर का सवारी के रूप में माना जाता है।

 

सपने में छिपकली से डरना

दोस्तों वास्तव में छिपकली से डरना एक आम बात है ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जिनको छिपकली से डर ना लगता हो जहां तक मुझे लगता है छिपकली से पुरषों की 

अपेछा महिलाओ को अधिक डर एवं घिन लगता है यह कितना सही है आप कमेंट में जरूर बताये फ़िलहाल यदि आपने सपने में छिपकली से खुद को डरते हुए देखा है तो 

कही न कही आप के आत्म विश्वास में कमी को दर्शाता है आप किसी कार्य को करना तो चाह रहे है लेकिन उसे पूरा नहीं कर रहे ऐसी अवस्था में भी आपको सपने में छिपकली से डरने का सपना आ सकता है। 

Sapne me chipkali dekhna
Sapne me chipkali dekhna

सपने में छिपकली मारना 

कुछ जीव कही न कही हमारे लिए हितकारी होते है इनमें से एक जीव छिपकली भी है जिसको आप-हम अपने घरों की दीवारों पर कीट-फातंगो का सफाया करते हुए देख - 

सकते है यदि हम सपने में छिपकली को मारते हुए देखते है तो ऐसा सपना स्वप्न शास्त्र में अशुभ सपना बताया गया है जो की मानसिक संतुलन में कमी को दर्शाता है किसी 

भी कार्य को करने से पहले सोच विचार के करे अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं।  

सपने में मरी छिपकली देखना

दोस्तों छिपकली को वास्तु शास्त्र में कुबेर की सवारी बताया गया है यदि हम सपने में छिपकली को मरे हुए देखते है तो ऐसा सपना खर्च की अधिकता अथवा धन हानि को दर्शाता है जो किसी भी रूप में हो सकता है।

  

सपने में छिपकली को झपटते  देखना

दोस्तों छिपकली को हम अक्सर अपने घरो की दीवारों पर कीट फतंगो  को झपटते हुए देखा है ये तो छिपकली का अपना स्वभाव है परन्तु यदि हम सपने में भी छिपकली को झपटते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप 

को किसी से धोका मिल सकता है अथवा चोरी  का सामना करना पड़  सकता है। 

सपने में छिपकली पकड़ते  देखना  

दोस्तों बहुत ही कम ऐसे लोग होते है जिनको छिपकली से डर न लगता हो ऐसे में छिपकली को पकड़ना ये तो और भी डरने वाली बात है लेकिन सपनो में इंसान क्या क्या नहीं कर लेता कभी कभी हम जो वस्तविक जीवन में 

नहीं कर पाते उसे  सपने के माध्यम से पूरा कर लेते है जिससे हमारे मस्तिष्क में होने वाला दबाव कम हो जाता है सपने में छिपकली को खुद के द्वारा पकड़ना शुभ सपना माना गया है सपने के फलस्वरूप जातक को आने वाले समय में निश्चित ही धन लाभ होगा। 

सपने में गिरगिट देखना शुभ या अशुभ 

Sapne me chipkali dekhna
Sapne me chipkali dekhna


सपने में छिपकली को लड़ते देखना

दोस्तों यदि आपने भी सपने में छिपकली को लड़ते हुए देखा है तो ऐसा सपना पारिवारिक कलह का संकेत देता है ऐसे सपने के पश्चात परिवार के सदस्यों को चाहिए परिवार के किसी भी सदस्य के प्रति जुबान , बोली को सोच 

समझ के प्रयोग करे अन्यथा विवाद का सामना करना पड़ सकता है अथवा किसी व्यक्ति को बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। 

सपने में घायल छिपकली देखना

दोस्तों यदि सपने में आप छिपकली को घायल अवस्था में देखते है तो आप को अपने रिस्तो के प्रति ध्यान देना चाहिए अन्यथा आप को अपने रिस्तो में गलत फहमी अथवा दरार पैदा हो सकती है।  

सपने में छिपकली का मिलन देखना

दोस्तों आप ने भी अपने सपने में छिपकली को मिलन अवस्था में देखा है तो सपने के फलस्वरूप जातक को विरोधी से सतर्क होने का संकेत प्राप्त होता है अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।  

सपने में छिपकली का कीट को खाते देखना

दोस्तों यदि आप अपने सपने में छिपकली को कीट को खाते हुए देखते है तो यह सपना आपका आप को सतर्क करता है की आपको सोच विचार के काम लेना है अन्यथा कोई आप के दयालु स्वभाव का फायदा उठा सकता है। 

सपने में खुद छिपकली को खाते देखना

दोस्तों छिपकली को देख कर ही हमे डर लगता है ऐसे में छिपकली को खाना यह वास्तविक जीवन में सम्भव नहीं यदि आप गलती से भी छिपकली को अथवा उस भोजन को खा लेते है जिसमे छिपकली मरी है तो आपकी तबीयत 

खराब हो सकता है. लेकिन सपने हमसे कुछ भी करवा लेते है जैसे खुद को उड़ते देखना ,सपने में पारी देखना जो की वास्तविक जीवन में खुद से उड़ना,परियों को देखना सम्भव नहीं लेकिन सपनो के माध्यम से हम ऐसे बहुत से अवस्थाओं को भी देखते है ,

Sapne me chipkali dekhna
Sapne me chipkali dekhna


स्वप्नशास्त्र में जिनका शुभ-अशुभ मतलब भी बताता गया है ,यदि आप सपने में खुद को छिपकली खाते हुए देखते है तो वास्तविक जीवन में यह सपना आप को धन लाभ होने अथवा नये अवसर के प्राप्त होने को दर्शाता है। 

सपने में रंग बिरंगी छिपकली देखना

अक्सर हम अपने घरो में जो छिपकली देखते है वह या तो हल्के पिले , हल्के भूरे या फिर हल्के काले रंग की होती है क्या आप को पता है Lizard की प्रजातियों में कुछ ऐसी भी छिपकली होती है जो की अपना रंग गिरगिट के जैसे ही बदल सकती है ,

और यदि आप ने सपने में रंग बिरंगी छिपकली देखी है तो यह बहुत ही शुभ सपना माना गया है सपने के फलस्वरूप जातक को नए अवसर प्राप्त हो सकते है 


दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हु आप से जल्द फिर मुलाकत होगा अगले नए सपने के मतलब के साथ,अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। 


 यदि आप को भी सपनो के अर्थ जानने में रूचि रहती है तो आप के राइट साइड में लगे बेल आइकॉन को क्लिक कर सकते है। नमस्कार।

FAQs page

लोगों ने यह भी पूछा

Question;- सपने में छिपकली को पकड़ने का मतलब क्या होता है ? 
  
   Answer;- सपने में छिपकली को पकड़ना डर पर  विजय प्राप्त करना। 

Question;- सपने में काली छिपकली देखना कैसा होता है ?

   Answer;- सपने में काली छिपकली दिखे तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है।  

Question;- सपने में हरी छिपकली देखना कैसा होता है ?

   Answer;- सपने में हरी छिपकली दिखे तो आने वाला समय सुखमय होने वाला है। 

4 Question;- सपने में बड़ी छिपकली देखना कैसा होता है ?
  
 Answer;-सपने में बड़ी छिपकली देखना परेशानी का सामना अथवा आत्म विश्वाश में कमी को दर्शाता है। 

5 Question;- सपने में ढेर सारी छिपकली दिखने का क्या मतलब होता है ?
  
 Answer;- कोई आपका फायदा उठा सकता है अथवा जीवन में होने वाले बड़े बदलाव को दर्शाता है।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में नारियल देखना 13 अवस्था-नारियल फूल,पेड़,हरा नारियल,पानी,Coconut

Sapne Me Nariyal Dekhna सपने में नारियल देखना 13  मतलब  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज मे हमारा आज का विषय है  Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना  । यहां आपकी सूविधा को मद्धेनजर रखते हुए विषय-सूची प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से सपने में नारियल  देखना की जिस भी अवस्था को जानना चाहते है उस पर क्लिक करके सीधे उस अवस्था पे आसानी से पहुंच सकते है    Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना की 13 अवस्था -विषय सूची Contents [ hide ]   नारियल  का परिचय  -

सपने में सेब देखना की 16 अवस्था | Sapne Me SEB Dekhna, Apple Dream meaning in Hindi,

सपने में सेब देखना, Sapne me SEB Dekhna   ( Apple Dream Meaning In Hindi ) नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हकीकत तक में सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में सेब देखना, Sapne Me SEB Dekhna - आज हम जानेंगे सपने में सेब देखना {Sapne Me SEB Dekhna} के बारे में, जिसे English में Apple कहते है। सपने में सेब देखना तो एक अवस्था हो गई लेकिन जिस प्रकार सभी सपनों का मतलब उनकी अवस्थाओं पर निर्भर करता है, की सपने में किसी चीज को किस अवस्था में देखा है, ठीक उसी प्रकार सपने में सेब देखना की भी अलग -२ अवस्था है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की सपने में सेब देखना की कौन सी अवस्था शुभ है और कौन अशुभ, तो आइये जानते है सपने में सेब देखने की सभी अवस्था - सेब खाने के फायदे (SEB KE FAYDE  ) सेब में बहुत सरे पोषक तत्व पाए जाते है, जिसके कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी हमें प्रति दिन १ सेब खाने की सलाह देते हैं। आयुर्वेद के अनुसार भी, सेब त्वचा के रोग, दिल का दौरा,  बुखार,  कब्ज आदि  में लाभ पहुंचाता है,    आइये जानते है सपने में सेब देखना कैसा हो सकता है - Sapne Me Seb

सपने में पुजारी देखना sapne me pujari dekhna

sapne me pujare dekhna  सपने में पुजारी देखना  नमस्कार दोस्तों आज सपने की इस शीरीज में मै आप को बताने जा रहा हु  सपने में पुजारी देखना कैसे होता हैसाथ ही साथ मै आप को इसके संबंधित   कुछ और बातो के बारे में बताने वाला हु   सपने में पुजारी देखना   sapne me pujari  dekhna    जैसे- सपने में मंदिर देखना,सपने में प्रसाद खाना ,सपने प्रसाद बाटना ,सपने में माता दुर्गा को देखना आज हम आप को इन सभी बातो के बारे में बताएंगे  दोस्तों सपने किस वक्ति को नही आते सपने हर किसी को आते है किसी को याद रहते है तो कोई कोई व्य्क्ति सुबह उठने पर सपने को भूल जाते है  जिन्हे सपने याद  है और सपने में कुछ ऐसा देखा  जिससे उस सपने के अर्थ के बारे में  जानने की इच्छा भी होते है इसी विषय पर आज मै आप को सपने के हकीकत से रूबरू करने वाला हु आइये जानते है सपने में पुजारी देखना के कुछ अवस्था .....     [१] सपने में पुजारी देखना  [२] सपने में मंदिर देखना  [३] सपने में प्रशाद खाना  [४] सपने में प्रशाद बाटना [५]सपने माँ दुर्गा को देखना  [६]सपने में जलता हुआ दिया देखना sapne me pujare dekhna  सपने