Sapne Me Darna,Dar Jana – Fear Dream Meaning
सपने में डरना -
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हक़ीक़त तक में, दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर से उपस्थित है आपके द्वारा देखे गए सपनों के संकेत के साथ, सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है - सपने में डरना
जैसे की आप को पता है सपनों पर हमारा बस नहीं होता कुछ सपने ऐसे भी होते है जिनको देख कर हम सपने में डर जाते है कभी कभी तो डर इतना ज्यादा होता है हम
उठ कर बैठ जाते है ऐसा लगता है मनो जो कुछ हमने देखा वो सच में हमारे साथ हो रहा हो तो आइये जानते है की आखिर कार सपने में डरने का क्या मतलब होता है -
सपने में जानवर से डरना -
यदि आप सपने में देखते है आप किसी जानवर को देख कर डर के भगाते है हो सकता है वो जानवर शेर हो या हाथी या फिर कुत्ता हो या और भी कोई जानवर जिसे देख कर आप डर के भागते है और आप डरते हुए अपनी जान बचा के भागने में सफल हो जाते है ऐसा
सपना दर्शाता है की यदि आप अपने जीवन काल में किसी बात को लेकर परेशान है तो आप जल्द ही अपने परेशानियों से छुटकारा पाने में आसानी सफल होंगे अथवा निकट भविष्य में किसी मुसीबत से छुटकारा आपको छुटकारा मिल सकता है।
उसी के विपरीत आप सपना देखते है की आप भाग तो रहे है लेकिन आप भाग नहीं पाते ऐसे अवस्था में निकट भविष्य में जातक को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में मरने से डरना -
दोस्तों आप सपने देखते है की आप के पीछे कोई लगा है जो आप को मारने के लिए दौड़ा रहा है और आप डर के भाग रहे है उसी बीच आप उसे चकमा देकर भाग जाते है तो ऐसी अवस्था में भी जातक मुसीबत से छुटकारा प्राप्त करने में सफल होगा।
सपने में लाश देख कर डरना -
आप यदि सपने में किसी को मृत अवस्था में (लाश ) देख कर डर जाते है ऐसा सपना शुभ सपने की श्रेणी में आता है ऐसे सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक को धन लाभ हो सकता है जो की किसी भी माध्यम से हो सकता है एवं दूसरी और जिस व्यक्तो को मृत अवस्था में देखा है उस व्यक्ति के आयु में वृद्धि को दर्शाता है
सपने में बिना डरे भागना ,दौड़ना -
यदि आप सपने में देखते है की आप भाग तो रहे है लेकिन बिना डरे ,हो सकता आप किसी बात को लेकर खुशी में भाग ,( दौड़ ) रहे हो ऐसी अवस्था में हो सकता जातक किसी कार्य
के पूर्ण करने में काफी परिश्रम किया है जिसमें सपना देखने वाले जातक को सफलता मिलने , कार्य के पूर्ण होने के संकेत प्राप्त होते है।
सपने में भूत ,प्रेत से डरना -
दोस्तों यदि आप गहरी नींद में सो रहे और तभी सपने में भूत अथवा प्रेत देख कर डर जाते है ऐसा सपना शुभ नहीं माना गया है ऐसे सपने के फल स्वरूप जातक को किसी के गलत मनसूबे का शिकार होना पड़ सकता है।
मनोविज्ञानिक दृष्टि से सपने में डरना -
दोस्तों यदि आप सपने में डर के भागते है इसका मतलब है आप के जीवन कुछ समस्या चल रही है लेकिन उस पर आप ध्यान नहीं दे रहे समस्या सुलझाने के बजाय आप टाल-मटोल कर रहे है ऐसी अवस्था में भी आप सपने में खुद को डर के भागते हुए देख सकते है।
बुरे सपने आने पर यह करे उपाय :-
उपाय --
मानना है अगर आपको बुरे सपने जब भी आते हैं तो सुबह उठते ही बिना किसी से बात करें तुलसी के पेड़ के समक्ष जाकर के सपने को बोल देना चाहिए इससे उसका प्रभाव खत्म या काफी हद तक कम हो जाता है।
क्या आप ने यह पढ़ा:-
People also ask
लोगो द्वारा अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न तथा उनके उत्तर -
1 Question;-सपने में डर के भागने का क्या मतलब होता है ?
Answer;-दोस्तों यदि आप सपने में डर के भागते है इसका मतलब है आप के जीवन कुछ समस्या चल रही है लेकिन उस पर आप ध्यान नहीं दे रहे समस्या सुलझाने के बजाय आप टाल-मटोल कर रहे है ऐसी अवस्था में भी आप सपने में खुद को डर के भागते हुए देख सकते है।
2 Question;-सपने में डरने पर क्या करे उपाय ?
Answer;- मानना है अगर आपको बुरे सपने जब भी आते हैं तो सुबह उठते ही बिना किसी से बात करें तुलसी के पेड़ के समक्ष जाकर के सपने को बोल देना चाहिए इससे उसका प्रभाव खत्म या काफी हद तक कम हो जाता है।
3 Question;-सपने में भूत देख कर डरना क्या होता है ?
Answer;-दोस्तों यदि आप गहरी नींद में सो रहे और तभी सपने में भूत अथवा प्रेत देख कर डर जाते है ऐसा सपना शुभ नहीं माना गया है ऐसे सपने के फल स्वरूप जातक को किसी के गलत मनसूबे का शिकार होना पड़ सकता है।
4 Question;-सपने में लाश देखना क्या होता है ?
Answer;-लाश ऐसे सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक को धन लाभ हो सकता है जो की किसी भी माध्यम से हो सकता है एवं दूसरी और जिस व्यक्तो को मृत अवस्था में देखा है उस व्यक्ति के आयु में वृद्धि को दर्शाता है ।
5 Question;-सपने में जानवर से डरना क्या होता है ?
Answer;-सपना दर्शाता है की यदि आप अपने जीवन काल में किसी बात को लेकर परेशान है तो आप जल्द ही अपने परेशानियों से छुटकारा पाने में आसानी सफल होंगे अथवा निकट भविष्य में किसी मुसीबत से छुटकारा आपको छुटकारा मिल सकता है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.