Sapne me kutta,dog dekhna सपने में कुत्ता देखना ,काटना ,भोकना , कुत्ते का रोना
नमस्कार दोस्तों आप का दोस्त उदय राज आप का स्वागत करता है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग में हमरा आज का विषय है सपने में कुत्ता देखना। आज हम जानेंगे सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है।
आज हम जानेंगे सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है और उसकी कौन-कौन सी अवस्थाएं होती है। या कहे की सपने में कुत्ता को हमने किस अवस्था में देखा जिससे आने वाले या होने वाले शुभ अशुभ फलों या घटनाओं का अनुमान लगाया जा सके आइए जाने इसकी कुछ अवस्थाएं •••
![]() |
Sapne mein kutta dog dekhna सपने में कुत्ता देखना काटना भोकना करना कुत्ते का रोना |
सपने में कुत्ता देखना-
![]() |
सपने में सफेद कुत्ता देखना |
सपने में सफेद कुत्ता देखना

सपने में पागल कुत्ता देखना

सपने में पागल कुत्ता देखना
सपने में यदि आपको किसी प्रकार से पागल कुत्ता दिखाई दे तो ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को समझना चाहिए की आपको किसी समस्या से सामना करना पड़ सकता है। या नुकसान हो सकता है ,शारीरिक एवं आर्थिक कष्ट हो सकता है इस तरीके से यह एक अशुभ स्वप्न है।
![]() |
सपने में कुत्ते का झपटना |
सपने में कुत्ते को झपटते हुए या काटते हुए देखना--
सपने में अगर आपने कुत्ते को काटते या अपने ऊपर झपकते हुए देखा है यह भी एक बुरा सपना है। इसके फलस्वरूप सपना देखने वाला व्यक्ति किसी रोग की चपेट में आ सकता है अगर कुत्ते को अपने ऊपर झपट ते हुए देखता है तो शत्रु से हानि हो सकती है।
सपने में कुत्ते का काटना
दोस्तों यदि आप ने सपने में कुत्ते को खुद को काटते हुए देखा है मतलब आप ने सपने में देखा है की कुत्ता आप को काट रहा है तो यह एक अशुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को कसी बीमारी का सामना पड़ सकता है।
![]() |
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना |
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना---
दोस्तों यदि आपने सपने में कुत्ते को रोते हुए देखा है तो यह एक अशुभ सपना माना गया है। वैसे तो● उपाय -- मानना है अगर आपको बुरे सपने जब भी आते हैं तो सुबह उठते ही बिना किसी से बात करें तुलसी के पेड़ के समक्ष जाकर के सपने को बोल देना चाहिए इससे उसका प्रभाव खत्म या काफी हद तक कम हो जाता है।
सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखना-
यदि आपने सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखा है तो यह एक शुभ फल देने वाला सपना है। सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखने के फलस्वरूप जतक को नौकरी में पदोन्नति प्राप्त होने को बताया
गया है वही यदि कोई विद्यार्थी सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखता है तो परीक्षा में सफलता प्राप्त होने का संकेत प्राप्त होता है। या कहे तो किसी भी प्रकार से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
सपने में सोता हुआ कुत्ता देखना--
अगर आपने भी सपने में सोते हुए कुत्ते को देखा है तो यह एक अशुभ स्वप्न कह सकते हैं क्योंकि सोते हुए कुत्ते को देखना कार्य में बाधा या फिर किसी कार्य के बिगड़ने को बताता है
![]() |
सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना |
सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना
आपने यदि सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखा है यह भी एक अशुभ फल देने वाला सपना है यदि सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखा है तो यह जान ले की भैरव बाबा आपको सचेत कर रहे हैं या
कहे तो सावधान रहने का संकेत दे रहे हैं कि आपको किसी प्रकार समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
![]() |
सपने में कुत्ते का जोड़ा देखना |
सपने में कुत्ते का जोड़ा देखना-
सपने में कुत्ते का देखना एक शुभ सपना है। या दो कुत्तों को साथ-साथ देखना यह दर्शाता है जातक को आपके प्रेमी से ढेर सारा प्यार मिलेगा और दोस्तों का साथ मिलेगा यह एक शुभ सपना है![]() |
सपने में कुत्ते का पीछे पड़ना |
सपने में कुत्ते का पीछे पड़ना-
अगर आप सपने में देखते हैं की कोई कुत्ता आपका पीछा कर रहा है इसका अर्थ है की आपकी दिनचर्या काहे लाइफस्टाइल में कमी है आपको इसे सुधारने की जरूरत है
सपने में गंद कुत्ता देखना
आप सपने में जो कुत्ता देख रहे है जो बिल्कुल साफ नहीं है गंदा है इस सपने के फलस्वरूपा असफलता प्राप्त होना मतलब आपको असफलता किसी कार्य में किसी क्षेत्र में मिल सकती है।
![]() |
सपने में कुत्ते को तैरते हुए देखना |
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंधन्यवाद
हटाएं