Sapne mein Barish Athwa Barsat Dekhna सपने में बरसात देखना जाने क्या मतलब होता है Sapne mein Barish Athwa Barsat Dekhna
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है आप के अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हकीकत तक में दोस्तों सपने की आज के सीरीज में हमारा आज का विषय है Sapne mein Barish Athwa Barsat Dekhna बारिस में भीगना बादल देखना जैसी जानकारी तो आइये जानते है Sapne mein Barish Athwa Barsat Dekhna आप के आने वाले समय में आप को कैसा संकेत दे सकता है |
![]() |
Sapne mein Barish Athwa Barsat Dekhna |
सपने में बरसात देखना - दोस्तों यदि आपने भी सपने में बारिश होते हुए देखा है तो यह सपना आपके दयावान होने की इशारा करता है, आप भले ही बहार से कठोर दिखते है लेकिन आपका मन कोमल है, किसी का दर्द आपसे देखा नहीं जाता, ये था एक कारण सपने में बारिश देखना का मतलब सपने बारिश देखना किसी न किसी माध्यम से धन लाभ अथवा आप के पास धन के आगमन की ओर इशारा देता है |
सपने में बरसात में भीगना - दोस्तों यदि आप सपने में खुद को बरसात भीगते हुए देखते है तो ऐसा सपना भी शुभ सपने की श्रेणी में आता है सपने में बरसात में भीगने के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को धन लाभ हो सकता है या फिर किसी सुभ समाचार की प्राप्ति होगी, कभी-कभी ऐसा सपना यह भी दर्शाता है की आप किसी न किसी बात को लेकर ज्यादा सोच विचार कर रहे होते है, ऐसी अवस्था में भी आप सपने में खुद को बरसात में भीगते हुए देख सकते है |
दोस्तों आज के लिए इतना ही आप से जल्द मुलाकात होगा अगले किसी नए स्वप्नफल के साथ |
नमस्कार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.