सपने में खुद को देखना की पूर्ण व्याख्या
नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर से आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग
सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में खुद को
देखना जो की रोचक विषय होने वाला है क्यों की अधिकतर सपने में खुद को देखना ऐसा बहुत कम बार ही होता है , सपने में हमारे द्वारा देखे गये किसी भी चीज अथवा मनुष्य , जीव ,जंतु एवं अन्य वो
सब जो हम अपनी आँखों से देख सकते है उसको हमारा दिमाग अपने हिसाब से जोड़ मोड़ कर हमारे सामने सपने के रूप में प्रस्तुत करता है लेकिन हमारा चेहरा हमें बहुत कम बार ही नजर
आता है और जब सपने में खुद को देख ही लिया है तो सपने में खुद को देखने के मतलब को भी जानने की इच्छा भी होती है तो आइए जानते है सपने में खुद को देखना कैसा होता है -
सपने में खुद को देखना -
सपने तो हम सभी देखते है वो भी रोज लेकिन सपने में खुद को देखना बहुत कम ही होता जब हम सपने में खुद को देखते है जब भी हम सपने में खुद को देखते है तो कुछ ना कुछ करते हुए ही देखते है जिनकी बहुत सारी अवस्था होती है फिलहाल हमारा जो आज का विषय है सपने में खुद को
देखना आप खुद को कैसे देख सकते है या तो आप सीसे में खुद को देखे या अपनी किसी तस्वीर को देखे तो आइये जानते है सपने में खुद को देखने की अवस्था -
आईने में खुद को देखना -
दोस्तों यदि आप सपने में आईने में खुद का चेहरा देखते है और आप जब आईने में खुद को देख रहे है और उमसे आप का चेहरा नहीं दिख रहा तब तो यह एक शुभ सपना है हो सकता है आप की कोई इच्छा हो जो जल्द ही पूर्ण होने वाली है
और यदि आप का चेहरा आईने में दिख रहा है तो ऐसे सपने को अच्छा नहीं माना गया है सपने के फलस्वरूप सपना देखने वाला जातक यदि विवाहित है तो जीवन साथी से नोक - झोक हो सकती है
अन्य किसी को नौकरी अथवा व्यवसाय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
सपने में खुद की तस्वीर देखना -
दोस्तों आप यदि सपने में अपनी तस्वीर को देख रहे है तो यह सपना शुभ फल देने सपना माना गया है यह सपना आने वाले समय में जातक के मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा की वृद्धि को दर्शाता है आप के कार्यों की सराहना होगी।
दोस्तों सपने में खुद को देखने की कुछ अवस्था का लिंक निचे दे रहा हु जिस पर क्लिक करके उस अवस्था को भी आप देख सकते है -
सपने में खुद को उड़ते हुए देखना
सपने में खुद को रोते हुए देखना
सपने में खुद को हंसते हुए देखना
सपने में खुद को बाइक चलाते हुए देखना
सपने में खुद को कसरत करते हुए देखना
सपने में खुद को मल अथवा पखाना करते हुए देखना
सपने में खुद को पेशाब करते हुए देखना
सपने में परीक्षा देते हुए देखना
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हु आपको यह जानकारी सपने में खुद को देखना ,अच्छी लगी होगी ,आपका अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद
साथ ही आशा करता हु आप से जल्द फिर मुलाकात होगा अगले नए स्वप्नफल के साथ ,नमस्कार।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.