सपने में कबूतर देखना - की पूर्ण व्याख्या
नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर से आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज का विषय है सपने में कबूतर देखना जो की आज का एक रोचक विषय होने वाला है,
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है कबूतर देखने में बहुत सुन्दर लगता है और आज भी लोग कबूतर को पालने का शौक रखते है लेकिन पहले के समय में जब राजा महाराजाओं को सन्देश का आदान- प्रदान करना होता था तब उमसे अहम भूमिका कबूतर की ही होती थी क्यों की बहुत समय पहले डाक घर की व्यवस्था नहीं हुआ करती थी. की सन्देश का आदान प्रदान किया जा सके तब राजा अपना सन्देश कबूतर के पैर में बंधवा दिया करते थे और फिर कबूतर को उड़ा देते थे और कबूतर अपनी पूरी ईमानदारी से जिसके लिए वह सन्देश होता था पास चला जाता था इस तरह से कबूतर का प्रयोग सन्देश के लिए किया कराए थे।
आइये चलते है हमारे आज के विषय पर -
दोस्तों जैसा की हमने आप को पहले भी बताया था की सभी सपनों का फल सपने की अवस्था पर निर्भर करता है , की सपने के द्वारा हमें शुभ फल मिलने वाले संकेत प्राप्त होते है या अशुभ संकेत उसी प्रकार सपने में कबूतर देखने की भी अलग -अलग अवस्था है।
आइये जानते है सपने में कबूतर देखने की पूर्ण अवस्था की ओर -
सपने में कबूतर देखना -
दोस्तों यदि आपने भी सपने में कबूतर को देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना माना गया है सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक को धन लाभ एवम् सौभाग्य में वृद्धि को दर्शाता है। इस लिए सपने में कबूतर को देखना शुभ सपना माना गया है सपने में कबूतर की और अवस्था के बारे में नीचे बताया गया है ।
![]() |
Sapne Mein Kabutar Dekhna |
सपने में कबूतर की बीट देखना -
यदि आप सपना देखते है की आप कही जा रहे है या फिर कही खड़े हुए है और अचानक आप के ऊपर कबूतर बीट कर देता है ,सोचो वास्तविक में ऐसा हो तो अच्छा नहीं लगता है हम-आप लोगों के हँसी के पात्र हो सकते है , लेकिन सपने में ऐसा होता है तो ऐसा सपना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है सपने के फल स्वरूप जातक के निकट भविष्य में आने वाली सभी मुसीबत खत्म होने वाली है अर्थात भाग्य उदय होना , अथवा आने वाले समय में आर्थिक लाभ को दर्शाता है।
सपने में कबूतर का झुंड देखना -
यदि आप सपने में एक साथ ढेर सारे कबूतर को देखा है मतलब झुंड में देखा है तो ऐसा सपना भी शुभ सपने की श्रेणी में आता है ऐसे सपने के स्वरूप जातक को मित्रों से सहयोग प्राप्त होने अथवा किसी शुभ समाचार प्राप्त होने की और इशारा करता है।
![]() |
Sapne Mein Kabutar Dekhna |
सपने में कबूतर का अंडा देखना -
दोस्तों यदि आपने भी सपने में कबूतर के अंडे को देखा है तो यह सपना भी शुभ सपना माना गया है सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक को किसी रिश्तेदार अथवा मित्र का सहयोग करने का अवसर मिल सकता है
सपने में कबूतर को बोलते देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में कबूतर को बोलते देखा है तो यह सपना भी शुभ सपना माना गया है सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक के घर मेहमान का आगमन हो सकता है वही दूसरी और आप को सतर्क करता है की आप किसी गलत कार्यों में लिप्त है तो आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में स्लेटी कबूतर देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में स्लेटी रंग का कबूतर देखा है तो यह सपना जातक को धन लाभ की ओर इशारा करता है जो की किसी भी अवस्था में हो सकता है
सपने में सफेद कबूतर देखने का मतलब
दोस्तों यदि आपने भी सपने में सफ़ेद कबूतर को देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना माना गया है सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक को अपने द्वारा किये गए परिश्रम का फल मिलने वाला है और यदि आपकी से बात चित बंद थी तो आप के बिच की तकरार खत्म होने की और भी इशारा करता है सपने में सफेद कबूतर देखना कही न कही आप के अंदर धार्मिक रुचि को भी दर्शाता है।
सपने में सफेद कबूतर को पकड़ना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में कबूतर को पकड़ते देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना माना गया है सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक को कोई खास मौका मिल सकता है जिससे जातक को धन लाभ होगा अथवा हो सकता है की आपको किसी यात्रा का मौका भी मिल सकता है।
सपने में कबूतर का जोड़ा देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में कबूतर का जोड़ा देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना माना गया है सपने के फल स्वरूप सपना देखने वाले जातक के स्वस्थ में लाभ बीमारी से मुक्ति की ओर इशारा करता है यही सपना यदि विवाहित पुरुष अथवा स्त्री देखती है तो दाम् पत्य जीवन में मधुरता का संकेत मिलता है।
![]() |
Sapne Mein Kabutar Dekhna |
सपने में मरा हुआ कबूतर देखना
यदि सपने में आप मारा कबूतर देखते है तो ऐसा सपना शुभ नहीं माना गया हैं सपने के फलस्वरूप जातक को किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने प्रश्न एवम् सुझाव कमेंट बाक्स में लिख सकते है और हमारा प्रयास रहेगा की जल्द ही आप को संतुष्ट जनक उत्तर मिल सके. यदि आप के साथ घटी शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अनुभव है तो वो भी शेयर कर सकते है
please do not enter any span link in the comment box.