सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sapne Mein Aalu Dekhna | सपने में आलू देखना, आलू खाना, आलू खरीदना, आलू बेचना शुभ या

सपने में आलू देखना, आलू खाना, आलू खरीदना, आलू बेचना शुभ या अशुभ 

Sapne me Aalu Dekhna से सम्बंधित जानकारी आज आप को देने का प्रयास किया है आइये जानते है, सपने में आलू देखना की पूर्ण जानकारी in Hindi -

( Sapne Mein  Aalu Dekhna )

सपने में आलू देखना - Sapne Mein Aalu Dekhna  
( Seeing potato in dreams )

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग  सपने से हक़ीक़त तक में, दोस्तों सपने
की सीरीज में हमारा आज का विषय है,
 
Sapne Mein Aalu Dekhna,सपने में आलू देखना

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है सपने देखना हमारी नित्य क्रिया में शामिल है जिस प्रकार हम सुबह उठने के बाद सभी नित्य क्रिया करते है, खाते, पीते है और फिर अपने-अपने काम काज में लग जाते है और 

जब रात होती है तो हम सो जाते है, और सपनों की दुनिया में खो जाते है सपने में हम कुछ भी देख  सकते है यह भी हो सकता है की आज हमने जो भी कार्य किया है हमें उसी से सम्बंधित सपना आ जाये और ऐसे सपनों का कोई खास महत्व नहीं ना ही हमें इसके शुभ-अशुभ फल प्राप्त होने वाले है। 

दोस्तों आप को तो पता ही होगा जिस प्रकार फलो का राजा आम है वैसे ही सब्जियों का राजा आलू है,  यदि आपने भी सपने में आलू देखा है तो उसके बारे में आपको जानने की इच्छा भी होगी तो आइये जानते है सपने में आलू देखना कैसा होता है -

सपने में आलू देखना
सपने में आलू देखना

दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनों का अर्थ उनकी अवस्था पर निर्भर करता है ठीक उसी प्रकार सपने में आलू देखना की भी ै कई अवस्था है जिनके आधार पे सपने में आलू देखने के फल प्राप्त होते है तो आइये जानते है वो कौन कौन सी अवस्था है --

(Sapne Mein Aalu Dekhna) 

सपने में आलू देखना – 

दोस्तों यदि आपने भी सपने में आलू देखा है तो, दोस्तों सपने में आलू देखना आपके लिए शुभ सपना है ऐसे सपने के फलस्वरूप यह संकेत प्राप्त होता  है की जल्द ही जातक को धन लाभ होगा उसके जीवन में सुखों के आने का समय आ गया है अर्थात जल्द ही उसके दुखो का अंत होने वाला है। 

सपने में आलू देखना
सपने में आलू देखना

Sapne Mein Aalu Ka Dher Dekhna ) 

सपने में आलू का ढेर देखना –

दोस्तों यदि आप अपने सपने में आलू का ढेर देखते है तो यह सपना भी शुभ सपना है दोस्तों सपने आलू का ढेर देखना के फलस्वरूप आने वाले समय में जातक को मान सम्मान में वृद्धि होने को दर्शाता है जो की किसी भी अवस्था में हो सकता है। 
Sapne Mein Aalu Khana ) 

 सपने में आलू खाना –

दोस्तों यदि आप सपने में देखते है की आप आलू को खा रहे है तो ऐसा सपना भी शुभ सपने की श्रेणी में आता है सपने में आलू खाने के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक के यदि कोई ऐसी परेशानी है जिससे वह निकलना चाहता है तो जल्द ही उसके परेशानी का अंत होने वाला है. अथवा  जातक के घर किसी शुभ कार्य भी हो सकता है 
सपने में आलू छीलते देखना
सपने में आलू छीलते देखना 

( Sapne Mein Aalu Chilte Dekhna ) 

सपने में आलू छीलते देखना – 

दोस्तों यदि आप सपने में आलू को छीलते हुए देखते है मतलब कि आप देखते है की आप सपने में आलू छील रहे है ऐसे सपने के फलस्वरूप जातक को अपने प्रेम एवं रिश्तों में मजबूती होने को दर्शाता है और यह भी हो सकता है की आपकी किसी पुराने मित्रों से मुलाकात हो जाए। 

Sapne Mein Aalu Bechana )

 सपने में आलू बेचना – 

दोस्तों यदि आपने सपने में खुद को आलू बेचते हुए देखा है तो यह सपना भी शुभ सपने की श्रेणी में आता है सपने में खुद को आलू बेचते हुए देखना के फलस्वरूप जातक को तरक्की, सफलता, प्राप्त होने को दर्शाता है एवं व्यापारी सपने में आलू को बेचते हुए देखते है तो उनको व्यापार में लाभ हो  सकता है। 
( Sapne Mein Sadha Aalu Dekhna ) 

सपने में सड़ा आलू देखना –

दोस्तों यदि आपने सपने में सड़ा आलू देखा है तो यह सपना अशुभ सपने की श्रेणी में आता है सपने में सड़ा आलू देखना के फलस्वरूप जातक को किसी बात से तकलीफ, रिश्तों में दरार आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 
( Sapne Mein mithe Aalu Dekhna ) 

सपने में मीठे आलू देखना –

दोस्तों यदि आपने सपने में खुद को मीठे आलू खाते हुए देखा है तो यह सपना भी शुभ सपने की श्रेणी में आता है सपने में खुद को मीठे आलू को  खाते हुए देखना के फलस्वरूप जातक की मनोकामना पूर्ण होने को दर्शाता है। 

क्या आपने यह पढ़ा -  👇 






दोस्तों आज हमने आपको Sapne Mein Aalu Dekhna का क्या क्या मतलब हो सकता है जिसकी  जानकारी इस पोस्ट के जरिये बताने की कोशिश की है| आशा करता हु आप को पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई  प्रश्न है तो आप हमें Comment कर सकते है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में नारियल देखना 13 अवस्था-नारियल फूल,पेड़,हरा नारियल,पानी,Coconut

Sapne Me Nariyal Dekhna सपने में नारियल देखना 13  मतलब  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज मे हमारा आज का विषय है  Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना  । यहां आपकी सूविधा को मद्धेनजर रखते हुए विषय-सूची प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से सपने में नारियल  देखना की जिस भी अवस्था को जानना चाहते है उस पर क्लिक करके सीधे उस अवस्था पे आसानी से पहुंच सकते है    Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना की 13 अवस्था -विषय सूची Contents [ hide ]   नारियल  का परिचय  -

SAPNE MEIN NARIYAL KA GOLA DEKHNA/सपने में नारियल का गोला देखना

 SAPNE MEIN NARIYAL KA GOLA DEKHNA/सपने में नारियल का गोला देखना  सपने में नारियल का गोला देखना  सपने में नारियल का गोला देखना - आपने सपने में नारियल का गोला देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना है  सपने में नारियल का गोला  देखने का अर्थ है ,आप को धन-लाभ होने वाला है। यह सपना आपको धन लाभ करा सकता है,वह  किसी भी प्रकार से हो सकता है । सपने में नारियल देखना की और अधिक जानकारी के लिए   👇   क्लिक  करें Click here

सपने में जलेबी खरीदना | sapne me jalebi kharidna

सपने में जलेबी खरीदना |  Sapne me Jalebi kharidna सपने में जलेबी खरीदना |  Sapne me Jalebi kharidna  प्रश्न - सपने में जलेबी खरीदते देखना का क्या मतलब होता है  सपने में जलेबी खरीदना  – उत्तर - यदि आप सपने में देखते है की आप जलेबी खरीद रहे है यह सपना भी शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को आने वाले समय में धन लाभ, नौकरी तथा व्यापार में लाभ हो सकता है।  सपने में जलेबी देखना की और अधिक अवस्था के लिए click here