सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sapne Mein Papita Dekhna | जाने सपने में पपीता देखना कैसा होता है, papaya dream meaning

Sapne Mein Papita Dekhna

सपने की सीरीज में आज का विषय -  सपने में पपीता देखना ( Sapne Me Papita Dekhna )

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉग सपने से हकीकत तक में दोस्तों सपने की सीरीज में हमारा आज विषय है, Sapne Me Papita Dekhna| सपने में पपीता देखना, तो आइये जानते है -

Sapne Me Papita Dekhna| सपने में पपीता देखना
Sapne Me Papita Dekhna, सपने में पपीता देखना

सपने में पपीता देखना 


प्रश्न - सपने में पपीता देखना का क्या मतलब होता है?

उत्तर - यदि आप ने भी सपने में पपीता देखा है, तो सपने में पपीता देखना शुभ सपने की श्रेणी में आता है, सपने में पपीता देखने के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को धन लाभ हो सकता है, जो किसी भी माध्यम से हो सकता है। 

दोस्तों जिस प्रकार सभी सपनो का मतलब उनकी अवस्थाओं पर निर्भर करता है. की यह सपना हमे शुभ फल देने वाला है या अशुभ ठीक उसी प्रकार सपने में पपीता देखने की भी अपनी अवस्था है, तो आइये जानते है सपने में पपीता देखने की विभिन्न अवस्थाये -

१ - सपने में पपीता खाना -


यदि आप अपने सपने में देखते है की आप पपीते को खा रहे है, तो यह सपना भी अच्छा सपना माना गया है यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होने वाला है, सपने में पपीता को खनके फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक का भाग्य उदय होने वाला है, आप के अच्छे दिनों की सुरुवात होने वाली है। 

२ - बीमार व्यक्ति का सपने में पपीता खाना -


यदि आप बीमार है और आप अपने सपने में देखते है की आप पपीते को खा रहे है, तो यह सपना एक अच्छा सपना मन गया है यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होने वाला है, किसी बीमार व्यक्ति का सपने में पपीता को खाने के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक का स्वास्थ्य उत्तम होने वाला है। 


३ - सपने में पपीता का पेड़ देखना - 


यदि आप अपने सपने में देखते है की आप पपीते के पेड़ को देख रहे है, और पपीते के पेड़ पर पपीता लगा हुवा है तो यह सपना भी अच्छा सपना माना गया है यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होने वाला है, सपने में पपीता के पेड़ को  फल सहित देखने फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक किसी कीमती वस्तु को खरीदने वाले है, अथवा धन लाभ हो सकता है। 

४ - सपने में पपीता खरीदते देखना - 


यदि आप अपने सपने में देखते है की आप पपीते को खरीद रहे है, तो यह सपना भी अच्छा सपना माना गया है यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होने वाला है, सपने में पपीता को  खरीदते देखना के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को कोई नया अवसर प्राप्त होगा, आप उस अवसर को भुनाने में भी सफल होने वाले है। 

५ - सपने में कच्चा पपीता देखना -


यदि आप अपने सपने में पपीता देखते है लेकिन वह पपीता कच्चा है , तो यह सपना भी एक प्रकार से अच्छा सपना माना गया है यह सपना भी आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होने वाला है, सपने में कच्चा पपीता देखने के फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को किसी विशेष कार्य को करने में बाधा का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप अपने कार्य को देर से ही सही पूर्ण करने में सफल होंगे। 

६ - सपने में पपीता तोड़ते देखना -


यदि आप अपने सपने में देखते है की आप पपीते को पेड़ से तोड़ रहे है, तो यह सपना भी अच्छा सपना माना गया है यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होने वाला है, सपने में पपीता को पेड़ से तोड़ने फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक को किसी अवसर को प्राप्त करने तथा सफलता मिलने की ओर इशारा देता है।

७ - सपने में सड़ा पपीता देखना -


यदि आप अपने सपने में देखते है लेकिन वह पपीता खराब अथवा सड़ा हुआ है, तो यह सपना अच्छा सपना नहीं माना गया है यह सपना आपके लिए अशुभ फल देने वाला सपना हो सकता है, सपने में खराब अथवा सड़े हुए पपीते  को देखने फलस्वरूप सपना देखने वाले जातक की स्वस्थ में कमी अथवा धन हानि हो सकता है। 

 ८ - प्रेगनेंसी में पपीता देखना -

आप एक Pregnant स्त्री है और आप अपने सपने में देखती है, की आप  papaya ( पपीता ) को खा रही है, तो ऐसे सपने के फलस्वरूप पुत्र प्राप्त होने का संकेत प्राप्त होता है। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में नारियल देखना 13 अवस्था-नारियल फूल,पेड़,हरा नारियल,पानी,Coconut

Sapne Me Nariyal Dekhna सपने में नारियल देखना 13  मतलब  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ड्रीम ब्लॉक सपने से हक़ीक़त तक में दोस्तों सपने की सीरीज मे हमारा आज का विषय है  Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना  । यहां आपकी सूविधा को मद्धेनजर रखते हुए विषय-सूची प्रयोग किया गया है, जिसकी सहायता से सपने में नारियल  देखना की जिस भी अवस्था को जानना चाहते है उस पर क्लिक करके सीधे उस अवस्था पे आसानी से पहुंच सकते है    Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना की 13 अवस्था -विषय सूची Contents [ hide ]   नारियल  का परिचय  -

SAPNE MEIN NARIYAL KA GOLA DEKHNA/सपने में नारियल का गोला देखना

 SAPNE MEIN NARIYAL KA GOLA DEKHNA/सपने में नारियल का गोला देखना  सपने में नारियल का गोला देखना  सपने में नारियल का गोला देखना - आपने सपने में नारियल का गोला देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना है  सपने में नारियल का गोला  देखने का अर्थ है ,आप को धन-लाभ होने वाला है। यह सपना आपको धन लाभ करा सकता है,वह  किसी भी प्रकार से हो सकता है । सपने में नारियल देखना की और अधिक जानकारी के लिए   👇   क्लिक  करें Click here

सपने में जलेबी खरीदना | sapne me jalebi kharidna

सपने में जलेबी खरीदना |  Sapne me Jalebi kharidna सपने में जलेबी खरीदना |  Sapne me Jalebi kharidna  प्रश्न - सपने में जलेबी खरीदते देखना का क्या मतलब होता है  सपने में जलेबी खरीदना  – उत्तर - यदि आप सपने में देखते है की आप जलेबी खरीद रहे है यह सपना भी शुभ सपना है सपने के फलस्वरूप जातक को आने वाले समय में धन लाभ, नौकरी तथा व्यापार में लाभ हो सकता है।  सपने में जलेबी देखना की और अधिक अवस्था के लिए click here